आउट हाउस खाली करने व बकाया बिजली बिल 9 हजार रुपए जमा करने की कहने पर भड़के, फर्जी शिकायत
झांसी। उमरे झांसी मंडल मुख्यालय पर स्टेशन रोड पर बंगला नंबर C-103 एनसीआरईएस के संयुक्त कार्यालय के आउट हाउस में रहने वालों द्वारा सोमवार की रात संगठन के पदाधिकारी के साथ किए गए दुर्व्यवहार व बवाल की शिकायत, वीडियो साक्ष्य थाना नवाबाद पुलिस को देते हुए बताया कि नशे में चूर व्यक्तियों द्वारा हंगामा करने पर आउट हाउस खाली करने व बकाया बिजली बिल 9 हजार रुपए जमा करने की कहने पर उसके साथ दुर्व्यवहार किया गया और साजिशन पेशबंदी में फर्जी शिकायत की गई।
इस संबंध में लोको पायलट अनूप अग्रवाल ने थाना नवाबाद को प्रार्थना पत्र देते हुए बताया कि 6 जुलाई को रात॥ बजे ने देखा कि यूनियन कार्यालय C-103 के गैराज पर लड़ाई-झगड़ा हो रहा है। 01 महिला 2 पुरुष वहाँ बैठकर दारू पी रहे थे व गलत स्थिति में थे। इस पर जब उसने Video बनाया तो शराब पी रहे पुरुषों ने उसकी गाड़ी पटक दी व मोबाइल छीनने का प्रयास किया। किसी प्रकार वहाँ से निकलकर उसने अपने उच्च पदाधिकारियों को अवगत कराया। इस पर लगभग 11:30 बजे सभी वहां पहुंचे तो उक्त लोग और उग्र हो गये। इस पर सभी ने तत्काल GRP थाने में जाकर सूचना दी तथा 11:58 पर 112 को इसकी पूर्ण जानकारी भी गई। सूचना पर नवाबाद थाने से पुलिस टीम पहुंची और घटनाक्रम की जानकारी की।
इस दौरान बताया गया कि उसके mobile से बनाई गई घटनाक्रम की सभी video एवं साक्ष्य प्रमाण हैं। उन्होंने बताया कि चूंकि पूर्व में out house खाली करने व बकाया बिजली का विल 9 हजार रुपए जमा करने को कहा तो विपक्षियों ने साजिशन झूठा एवं मनगढंत आरोप लगाया जा रहा है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है। संगठन द्वारा अवैध रूप से आउट हाउस में रहने वालों के खिलाफ कार्रवाई को लिखा गया है।