झांसी। मण्डल सुरक्षा आयुक्त के आदेशो के अनुपालन में आरपीएफ प्रभारी निरीक्षक वीरांगना लक्ष्मीबाई स्टेशन के निर्देशन में 18 फरवरी को लगभग 21.50 बजे रेल सुरक्षा बल तथा जीआरपी झांसी द्वारा मुखबिर खास की सूचना पर वीरांगना लक्ष्मीबाई रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म 4/5 के ओवर ब्रीज के नीचे पुराने पुल के पास से एक संदिग्ध युवक को पकड़ लिया। तलाशी लेने पर उससे छिपा कर रखे 12.070 किलो गांजे के साथ गिरफ्तार किया गया।

पूछताछ में अभियुक्त ने बताया कि वह गांजा की यह खेप बिहार से लाकर झांसी आया और यहां से गाड़ी बदल कर दिल्ली में शर्मा नामक व्यक्ति को गांजा देने जाने हेतु स्टेशन पर गाड़ी का इन्तज़ार कर रहा था। उसने अपना नाम पता गोपाल कुमार साह पुत्र श्याम साह निवासी-दिहुली, थाना समस्तीपुर अन्गारघाट, जिला समस्तीपुर, बिहार बताया।

अभियुक्त को पकड़ने वाली टीम में आरपीएफ उप निरीक्षक जितेन्द्र सिंह यादाव, स0उ0नि0 शशि भूषण मिश्र वीरांगना लक्ष्मी बाई स्टेशन, प्र.आ. अतुल कुमार सिंह CPDT, आ. विजय कुमार शर्मा CPDT, जीआरपी झाँसी के उ.नि गजराज सिंह हमराह स्टाफ शामिल रहे।