ग्वालियर। आरपीएफ ग्वालियर स्टेशन पोस्ट पर तैनात  उप निरीक्षक रविन्द्र सिंह राजावत हमराह CPD टीम HC/दीपेंद्र सिंह भदौरिया, CT/शकील खान, CT/राजकुमार तोमर द्वारा 17 फरवरी को उत्तर प्रदेश चुनावों के मद्देनजर ट्रैन सर्चिंग के दौरान आगरा से ग्वालियर के मध्य गाड़ी क्र. 19326 (ASR-INDB exp) में भिण्ड निवासी एक व्यक्ति को बिना टिकट यात्रा करते हुए तकरीबन 3 किलो 239 ग्राम बजनी चाँदी के आभूषणों के साथ पकड़ लिया। पूछताछ में यात्री मौके पर चांदी के आभूषणों के संबंध में कोई बिल प्रस्तुत नही कर सका।

इसको देखते हुए CPDT द्वारा वैधानिक कार्यवाही करते हुए ऑन ड्यूटी TT से बिना टिकट यात्रा जुर्माना करवाते हुए यात्री को मय चाँदी के आभूषणों के राज्य कर विभाग, ग्वालियर को अग्रिम कार्यवाही हेतु सुपुर्द किया गया। कर विभाग द्वारा आवश्यक जांच उपरांत रु 13,292/- जुर्माना लगाया गया।