झांसी।अवैध शराब के उत्पादन व बिक्री के खिलाफ जिला प्रशासन के निर्देशन मे चलाए जा रहे अभियान के तहतआबकारी और नवाबाद पुलिस ने सब्जी मण्डी आदिवासी कॉलोनी, मेडिकल कॉलेज क्षेत्र में ताबड़तोड़ दबिश देते हुए शराब माफिया दीपक आदिवासी की झोपड़ी में दबिश देकर सैंकड़ों लीटर अवैध शराब तथा अन्य स्थानों पर छापा मारकर आधा दर्जन महिलाओं को दबोच कर उनके कब्जे से अवैध शराब बरामद की। हालांकि शराब माफिया दीपक भागने में सफल हो गया।

जिलाधिकारी, उप आबकारी आयुक्त झांसी प्रभार झांसी व जिला आबकारी अधिकारी एवं सहायक आबकारी आयुक्त प्रवर्तन-1 व 2 झाँसी के निर्देशन में शिशुपाल सिंह आबकारी निरीक्षक क्षेत्र 01 झाँसी, राम अधार पाल आबकारी निरीक्षक प्रवर्तन 01, नीलम सिंह आबकारी निरीक्षक प्रवर्तन-2 झांसी, अजय कुमार गौड़ आबकारी निरीक्षक प्रवर्तन02 झांसी व पुलिस थाना नवाबाद की संयुक्त टीम द्वारा अवैध शराब निर्माण/बिक्री के दृष्टिगत संदिग्ध स्थल सब्जी मण्डी आदिवासी कॉलोनी, मेडिकल कॉलेज के पास में दबिश दी गई। दबिश के दौरान उक्त स्थल से 06 अभियुक्तओं/अभियुक्तों को 300 लीटर अवैध कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार किया। थाना नवाबाद में आबकारी अधिनियम धारा 60(1) व 272 IPCके अंतर्गत 03अभियोग पंजीकृत कराये गये।