झाँसी। समाजवादी पार्टी की बैठक प्रधान कार्यालय किसान बाजार में जिला अध्यक्ष महेश कश्यप की अध्यक्षता में संपन्न हुई। इस अवसर पर वक्ताओं ने मिशन 2022 फतेह करने के लिए बूथ की मजबूती पर विशेष ध्यान दिया और कहा कि बूथ पर यूथ तैयार है। इससे पूर्व व्यापार सभा के जिला अध्यक्ष पंडित सत्येंद्र पुरी गोस्वामी के नेतृत्व में नोटबंदी के 5 वर्ष पूर्ण होने पर काली पट्टी बांधकर जीवनशाह तिराहे से इलाईट चौराहे तक पैदल चलकर विरोध प्रदर्शन किया गया।

बैठक को सम्बोधित करते हुए अध्यक्षता कर रहे जिलाध्यक्ष महेश कश्यप ने कहा कि नोटबंदी से पूर्व देश की जीडीपी बेहतर थी लेकिन भाजपा द्वारा कोरोना काल को लेकर झूठ फैलाया जा रहा कि कोरोना से देश की जीडीपी को नुकसान हुआ, तुगलकी फरमान नोटबंदी के पांच साल मे व्यापारी बेहाल, उन्होने कहा कि मिशन बाइस नज़दीक है। इसके लिये हमें पूरी तरह से चौकन्ना रहना होगा, पूरे प्रदेश में जंगलराज कायम है, जनता में भाजपा द्वारा झूठ का पुलिंदा दिखाया जा रहा है, ये सरकार जुल्मी व दिखावा करने वाली ढोंगी है। जो खुद तो काम भी नही करती बल्कि दूसरे के कामो का फीता काटती है। पूरे प्रदेश में विकास कार्य ठप हो चुका है, उन्होने बताया कि सेंटर फॉर मॉनिटरिंग के आंकड़े लगातार बता रहे हैं कि नोटबंदी के बाद करोड़ों की संख्या में लोगों की नौकरियां गई हैं। ताजा आंकड़े भयावह हैं। मई से लेकर अगस्त 2019 के बीच 59 लाख लोगों को फैक्ट्रियों और सेवा क्षेत्रों से निकाल दिया गया। सरकारी विभागों में तो नौकरियों की किल्लत लगातार बढ़ ही रही है।पूर्व मंत्री अजय सूद, वीरेंद्र प्रताप सिंह वीरू भैया , केके सिंह यादव , राहुल सक्सेना, नरेंद्र झा , नदीम अली हाशमी, डेनियल साइमन, भगवत नारायण राजपूत, रीना यादव, पंडित सत्येंद्र पुरी गोस्वामी, मोहर सिंह राठौर, जितेंद्र सिंह भरोसा, मोहम्मद इमरान, पंकज मालवीय ने विचार व्यक्त किए। बैठक में राजकुमार अहिरवार , कृष्ण पाल सिंह , महीपत यादव, शुभि राजपूत , तानिया पवार, सोनू कुशवाह , रवि यादव, मनोज कुशवाहा, अरविंद लखेरा, मुन्नी भास्कर, पंकज मालवीय, विशाल सिंह, तौहीद अहमद , आशीष करोसिया, दिनेश मौजूद रहे । संचालन आरिफ खान ने किया आभार के के सिंह यादव ने व्यक्त किया।