झांसी। रेल प्रशासन द्वारा त्योहार के दृष्टिगत यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को देखते हुए निम्नलिखित गाड़ियों में निम्नानुसार अतिरिक्त कोच लगाये जा रहे हैं I

क्रम गाडी सं एवं नाम कोच प्रकार प्रभावी तिथि
1. 02779 वास्को-डी-गामा से निजामुद्दीन स्पेशल सामान्य श्रेणी- 02 कोच

ए सी – 03 टियर कोच

वास्को-डी-गामा से 10/11/13/14/16 & 17.11.21
2. 02780 निजामुद्दीन से वास्को-डी-गामा स्पेशल सामान्य श्रेणी-02 कोच

ए सी – 03 टियर कोच

निजामुद्दीन से 12/13/15/16/18 & 19.11.21
3. 08203/08204 दुर्ग – कानपुर स्पेशल सामान्य श्रेणी-01 कोच

 

14.11.21

 यात्रियों को सुविधा प्रदान करने के उद्देश्य से गाडी सं 05297/05298 बरौनी – लोकमान्य तिलक के मध्य छठ पूजा स्पेशल का संचालन किया जा रहा है I  गाडी सं 05297 बरौनी से शनिवार दिनांक: 20.11.21 को एक फेरे हेतु संचालित की जाएगी I इसी प्रकार गाडी सं 05298 लोकमान्य तिलक से सोमवार दिनांक: 22.11.21 को एक फेरे हेतु संचालित की जाएगी I