एसएसपी की कार्रवाई से बेलगाम पुलिस कर्मियों में दहशत
झांसी। जिले के थाना मऊरानीपुर की चौकी रानीपुर स्टाफ द्वारा आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोपी की गिरफ्तारी करने में रुचि नहीं ली गई। इस मामले में एसएसपी शिवहरि मीना ने बुधवार को रानीपुर चौकी प्रभारी अजीत सिंह समेत वहां तैनात सभी छह सिपाहियों को तत्काल प्रभाव से लाइन हाजिर कर दिया है।

दरअसल, महोबा में पिछले हफ्ते एक युवती ने आत्महत्या कर ली थी। उसने मरने के पूर्व लिखे अपने सुसाइट नोट में रानीपुर में रहने वाले एक आरोपी का नाम लिया था। महोबा में उक्त प्रकरण में मुकदमा दर्ज होने के बाद महोबा पुलिस ने आरोपी की गिरफ्तारी हेतु कई बार रानीपुर में दबिश देने की कोशिश की लेकिन, चौकी प्रभारी समेत सभी सिपाही मौके से नदारद हो जाए थे।

इन आरोपों को गंभीरता से लेते हुए एसएसपी ने तत्काल प्रभाव से पूरी पुलिस चौकी को ही लाइन हाजिर कर दिया। गौरतलब है कि इसी मामले में मऊरानीपुर इंस्पेक्टर रामराजा प्रजापति भी कुछ दिन पहले निलंबित किए जा चुके थे।