नगर के चार स्थानों पर होगा प्रतिदिन राष्ट्र भक्ति का आयोजन

झांसी। अमृत महोत्सव आयोजन महानगर समिति के तत्वावधान में गुरुवार की शाम महानगर के सीपरी बाजार स्थित सतीश नगर चौराहे पर भारत माता पूजन रथ यात्रा का स्वागत बड़े ही भव्यता के साथ किया गया। लोगों ने भारत माता के पूजन के साथ वन्दे मातरम गाया। नगर में प्रतिदिन करीब 4 स्थानों पर यह आयोजन प्रतिदिन किए जा रहे हैं।
भारत माता पूजन रथ यात्रा गुरुवार की शाम सीपरी बाजार स्थित सतीश नगर पहुंची। कच्चे पुल के पास चौराहे के समीप लोगों ने भारत माता की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर उनकी आरती उतारी। लोगों ने सामूहिक रूप से वंदे मातरम का गान भी किया किया । लोगों ने बताया की स्वतंत्रता के 75 वर्ष पूर्ण होने पर आयोजन समिति द्वारा यह बड़ा ही सुंदर आयोजन किया जा रहा है। इस रथ यात्रा को महानगर की हर गली हर घर तक पहुंचाने का काम किया जा रहा है और हम सबको मां भारती की आरती उतारने का सौभाग्य प्राप्त हो रहा है। आज जन जन तक स्वतंत्रता के अमृत महोत्सव का वास्तविक स्वरूप पहुंच रहा है। इसके अलावा आज भट्टा गांव, सिमराहा व लाल कुर्ती में भी भारत माता पूजन रथ यात्रा का आयोजन किया गया।
गौरतलब है कि देश को स्वतंत्रता प्राप्ति के 75 वर्ष पूर्ण होने पर महानगर आयोजन समिति के द्वारा 19 नवंबर से 16 दिसंबर तक भारत माता पूजन रथ यात्रा व वंदे मातरम गायन का आयोजन किया जा रहा है। यह आयोजन महानगर के हर गली मोहल्लों को लेकर कुल 165 स्थानों पर किया जाना तय हुआ है। इनमें से अभी तक 17 स्थानों पर इस का भव्य आयोजन किया गया है । भारत माता के पूजन को लेकर नगर वासियों में खासा उत्साह नजर आ रहा है। लोग इन आयोजनों में बढ़ चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं।
इस अवसर पर सतीश अग्रवाल, सुरेन्द्र खंडेलवाल, कृष्ण मोहन अग्रवाल, ध्रुव अग्रवाल,राजीव खंडेलवाल,रवि पांडे,प्रदीप अग्रवाल, आशीष मुखराइया, शुभम अग्रावल, पार्थ अग्रवाल, प्रणय अग्रवाल, मुकुल साहू, दीपक मौर्य, परण शर्मा,सत्येंद्र सिंह पारीछा, योगेंद्र लाला, रमाकांत त्रिपाठी, अनिरुद्ध दुबे, विपिन अग्रवाल, राम जी अग्रवाल, अशोक काका, वैभव अग्रवाल,विवेक साहू, दीपक कपूर, अनिल बक्शी व आलोक अग्रवाल आदि उपस्थित रहे।