झांसी। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी वेद राम के निर्देशानुसार एवं जिला समन्वयक समेकित शिक्षा रत्नेश त्रिपाठी के मार्गदर्शन पर आज विकासखंड गुरसराय के उच्च प्राथमिक विद्यालय घुरैया में दिव्यांग बच्चों की खेलकूद एवं सांस्कृतिक प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।

खेलकूद एवं सांस्कृतिक प्रतियोगिता का उद्घाटन ब्लाक प्रमुख गुरसराय टीकाराम पटेल एव खण्ड शिक्षा अधिकारी द्वारा किया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि टीकाराम पटेल ने कहा कि दिव्यांग बच्चे अपने आप में विशिष्ट हैं और हमारे समाज का ही अंग है। इन बच्चों को आगे बढ़ने के लिए समाज को अधिक से अधिक अवसर प्रदान करना चाहिए। खंड शिक्षा अधिकारी गुरसराय एसपी यादव ने बताया कि दिव्यांग बच्चों के शारीरिक विकास हेतु खेलकूद कार्यक्रम का आयोजन किया गया है ताकि बच्चों में आगे बढ़ने की प्रतिस्पर्धा बनी रहे ।

खेलकूद प्रतियोगिता में दृष्टिबाधित खेलकूद में –मटकी फोड़ में प्रथम श्याम कुमार ,द्वितीय सीता एवं शिवानी तृतीय स्थान प्राप्त की श्रवण बाधित में -चम्मच दौड़ में डॉली प्रथम ;सुशांत द्वितीय एवं यास तृतीय स्थान प्राप्त किए सामान्य दौड़ में प्रथम सुशांत द्वितीय डॉली एवं तृतीय यश अस्थि बाधित में करिश्मा प्रथम बबीता द्वितीय तथा जूली तृतीय स्थान प्राप्त किया। बहु दिव्यांग बच्चों में बास्केट में बाल डालने में काव्या प्रथम आशिक द्वितीय अभय तृतीय स्थान प्राप्त किए। विजेता प्रतिभागियों को प्रथम द्वितीय एवं तृतीय पुरस्कार से मुख्य अतिथि द्वारा सम्मानित किया गया साथ ही प्रतियोगिता में भाग लेने आए सभी बच्चों को सांत्वना पुरस्कार प्रदान किया गया। कार्यक्रम के आयोजन में स्पेशल एजुकेटर घनश्याम भारती ,सर्वेश सक्सेना हरगोविंद सिंह ,ग्राम प्रधान सुरेश कुमार विश्वजीत भूपेंद्र सिंह अंजलि शेर सिंह आदि उपस्थित रहे। संचालन सुरेश सिंह पटेल ने एवं आभार प्रधानाध्यापक मानसिंह पटेल द्वारा व्यक्त किया गया।