झांसी। नीट काउंसलिंग को लेकर जूनियर डॉक्टर्स की देश व्यापी हड़ताल के समर्थन में शनिवार को झांसी मेडिकल कॉलेज में भी जूनियर डॉक्टरों हड़ताल पर बैठे और कहा कि जल्द से जल्द नीट काउंसलिंग कराई जाए।

जूनियर डॉक्टरों का कहना है कि काउंसलिंग न होने की वजह से कॉलेजों में रेजिडेंट डॉक्टरों की कमी हो गई है। इस कारण काम का अत्यधिक बोझ पड़ रहा है। जूनियर डॉक्टरों की हड़ताल की वजह से मेडिकल कॉलेज में पर्चे भी नहीं बन पा रहे हैं। ओपीडी सेवाएं पूरी तरह ठप हो गई हैं। हड़ताल के कारण झांसी में जनपद के अलावा दूरदराज के जिलों से भी मरीज दिखाने के लिए मेडिकल कॉलेज आए तीमारदारों को निराश होकर लौटना पड़ा। फिलहाल मेडिकल कॉलेज में इमरजेंसी सेवाएं अभी चल रही हैं।