– भागवत कथा परिसर में विधायक प्रतिनिधि सम्मानित

झांसी । मां चामुण्डा काली मंदिर समिति द्वारा बराटा घाट रोड बड़ागांव में संगीत मय श्रीमद भागवत कथा के छटवे दिन सदर विधायक प्रतिनिधि पंडित दिलीप पांडे भक्ति भाव से कथा में शामिल हुए। आयोजक मंडल ने उनका जोरदार स्वागत करते हुए उन्हें फूल मालाएँ पहनाई, शाल उड़ाकर उनका सम्मान किया।

वृन्दावन धाम से पधारी कथा व्यास सुश्री मोहिनी शास्त्री के मुखारविंद से शुक्रवार की शाम कथा के छटवें दिन कथा व्यास ने नारी के विभिन्न शक्ति स्वरूपों और गुरु की महिमा का वर्णन किया। नारी महिमा का वर्णन करते हुए कहा कि सबसे पहले नारी पूजनीय है, देवताओं के नाम के आगे भी पहले देवी का नाम जुड़ा हुआ है। काम, क्रोध, मद, लोभ, ईर्ष्या जैसे षड विकार लक्ष्य प्राप्त करने में बाधक होते हैं। षडविकारों का परित्याग करके लक्ष्य प्राप्त करने का मानक निर्धारित करना चाहिए। माँ चामुंडा काली मंदिर समिति के भगत शिवनारायण व समिति के समस्त आयोजकों ने बताया कि श्री मद भागवत कथा का आयोजन दोपहर 1 से शाम 4 बजे तक किया जा रहा है। श्रीमद् भागवत कथा में श्रद्धालुओं ने झूम कर नाचे और आज छठ में दिन श्री कृष्ण रुक्मणी विवाह का आयोजन किया गया सुंदर सुंदर झांकियों को सजाया गया इस क्रम में मां चामुंडा काली समिति के सदस्य मौजूद रहे।