झांसी। मंडल रेल प्रबंधक आशुतोष द्वारा कोच केयर सेंटर झांसी में मंडल से प्रारंभ होने वाली गाड़ियों में अग्नि से सुरक्षा उपायों का परीक्षण किया गया I जिसमें बांद्रा-झाँसी ट्रेन में संस्थापित आटोमेटिक फायर डिटेक्शन सिस्टम का परीक्षण किया I गौरतलब है कि इस सिस्टम में बज़र के साथ-साथ फ्लेशर लाइट भी जलती है तथा आग लगने पर उद्घोषणा का भी प्रावधान है, अतिरिक्त सुरक्षा के दृष्टिगत इस प्रणाली में आग लगने पर आटोमेटिक ब्रेकिंग सिस्टम भी है I इस दौरान फायर डिटेक्शन सिस्टम की गुणवत्ता की परख स्मोक दिखाकर की गयी I इसके साथ ही गार्ड के ब्रेक में उपलब्ध अग्नि शमन यंत्र की भी परख की गयी I
कोच केयर सेंटर में पुरूष कर्मचारियों के साथ महिला कर्मियों द्वारा उपलब्ध अग्नि शामक यंत्र चलाये जाने का डेमो दिया गया। डीआरएम ने प्लेटफॉर्म क्रमांक 1 और 7 पर स्थित फायर उपकरणों स्टोर का निरीक्षण किया तथा संरक्षा सम्बंधित महत्वपूर्व निर्देश दिए I उन्होंने स्टेशन पर खड़ी गतिमान गाडी का के कोच का निरीक्षण किया तथा उपलब्ध फायर डिटेक्शन सिस्टम एवं फायर एक्स्टिंगुईशर की परख की तथा सही पाए जाने पर संतुष्टि ज़ाहिर की I
मंडल रेल प्रबंधक द्वारा सभी ठेकों में पारदर्शिता लाने हेतु, ठेकों से संबंधित सूचना बोर्ड लगाए जाने के निर्देश दिए तथा क्लीन ट्रेन स्टेशन (CTS) सूचना बोर्ड की उपलब्धता पर प्रसन्नता व्यक्त की I इसके पश्चात उन्होंने क्विक वाटरिंग सिस्टम में मेसेज के माध्यम से पानी खोला-बंद किया जा सकता है तथा नयी तकनीक के पोर्टेबल प्रिंटर, जिसके द्वारा लोकोपायलट और गार्ड को ट्रेन पर ही ब्रेक पॉवर का परीक्षण प्रमाण पत्र ऑन-स्पॉट प्रदान किया जा सकेगा, दोनों उपकरणों का टेस्टिंग की I उन्होंने कैरेज एंड वैगन विभाग द्वारा विकसित किये गए मेजर ध्यानचंद उद्यान में वर्टिकल गार्डन का अवलोकन किया तथा महिला कर्मचारी द्वारा अनुपयोगी सामान के माध्यम से बनाये गए विभिन्न प्रकार के मॉडल्स का अवलोकन किया, जिससे प्रसन्न होकर सम्बंधित कर्मचारी को पुरस्कृत करने की घोषणा की I
इस दौरान मंडल रेल प्रबंधक आशुतोष व अपर मंडल रेल प्रबंधक (परिचालन) दिनेश वर्मा द्वारा पौध्यारोपण भी किया गया I निरीक्षण के दौरान वरिष्ठ मंडल यांत्रिक अभियंता (सीएंड डब्ल्यू) करुणेश श्रीवास्तव के साथ अन्य अधिकारी, पर्यवेक्षक व् स्टाफ साथ में रहे I इसके अतिरिक्त मंडल रेल प्रबंधक द्वारा पार्सल कार्यालय की कार्यप्रणाली का भी जायजा लिया गया I