– ब्राह्मण समाज के प्रतिनिधिमंडल ने मेयर से की मांग

झांसी। ब्राह्मण समाज के वरिष्ठ समाजसेवियों के प्रतिनिधिमंडल ने महापौर से मुलाकात कर झांसी में विभिन्न  चौराहों की तरह ही मेडिकल बाईपास पर खाली पड़े पार्क में परशुराम  चौक बनाये जाने की मांग की। जिस पर मेयर ने आगामी सदन की बैठक में उक्त प्रस्ताव को रखकर उनकी मांग को जल्द पूरा कराये जाने का आश्वासन दिया।
सोमवार को ब्राह्मण समाज का प्रतिनिधिमंडल नगर निगम के महापौर से मिलने पहुंचा। जहां प्रतिनिधिमंडल ने मेयर से झांसी महानगर के मेडीकल बाईपास के पास खाली पड़़े पार्क में परशुराम चौक बनाये जाने की मांग की। मेयर ने कहा कि आगामी सदन में बैठक में इस प्रस्ताव को रखा जाएगा शीघ्र ही इस विषय में निर्णय ले लिया जाएगा। वरिष्ठ समाजसेवी अंचल अर्जरिया ने कहा जिस तरह से अग्रसेन चौक, अर्जुन सहस्त्रबाहु  चौक, कर्माबाई  चौक आदि बने हुए हैं इसी तरह से भगवान परशुराम का  चौक भी झांसी में होना चाहिए। ब्राह्मण समाज लंबे समय से यह मांग करता रहा है। अंचल ने बताया कि इस चैक का रखरखाव समाज के वरिष्ठ जन करेंगे और स्थापना भी वरिष्ठ जन करेंगे। इस अवसर पर भगवान परशुराम सेवा संस्थान के डॉ दिलीप शर्मा, संजीव श्रंगीरिषी, अनिल दीक्षित, पप्पू आलोक चतुर्वेदी, पुरूषोत्तम स्वामी, विवेक गोस्वामी, राजीव बबेले, सतीश कुमार मुुदगिल, कैलाश नारायण, पियूष रावत आदि मौजूद रहे।