– वरिष्ठ समाजसेवी डॉ. संदीप सरावगी ने किया स्वागत

झांसी। श्री सीता राम विवाह उत्सव पंचमी के शुभ अवसर पर मर्यादा पुरुषोत्तम श्री राम बारात की शोभा यात्रा सनशाइन क्लब के तत्वाधान में अध्यक्ष विशाल गुप्ता, अशोक काका व कार्यक्रम संयोजक साधना-संतोष अग्रवाल, आशीष सोनी के नेतृत्व में सूत कॉलोनी से शुरू हुई। इस दौरान मुख्य रूप से सिद्धेश्वर पीठ के धर्माचार्य गुरु पंडित हरिओम पाठक व वरिष्ठ समाजसेवी डॉ. संदीप सरावगी ने पूजा अर्चना प्रभु राम की आरती उतारी। आयोजक मंडल ने पं हरिओम पाठक, डॉ.संदीप सरावगी को शाल उड़ा कर मोतियों की माला पहना कर स्वागत किया। सिद्ध पीठ सिद्धेश्वर मंदिर में विधि विधान के साथ राम विवाह का आयोजन हुआ। इस अवसर पर कार्यक्रम प्रयोजक निशा- नवीन श्रीवास्तव, वंदना-नीरज भटनागर, रंजना-शरद पहारिया, कलंदी-विष्णु हरी जालान आदि सम्मिलित हुऐ।

वहीं गोपाल जी के मंदिर से रवीश त्रिपाठी के नेतृत्व में राम बरात शोभायात्रा का प्रारंभ हुआ। शोभायात्रा बड़ा बाजार होते हुए सिंधी चौराहा से गंधीगर टपरा से गोपाल जी मंदिर पर संपन्न हुई।जिसमें सिंधी चौराहे पर झांसी महापौर रामतीर्थ सिंघल,वरिष्ठ समाजसेवी डॉ. संदीप सरावगी ने मर्यादा पुरुषोत्तम राम की प्रतिमा को तिलक लगाकर पूजन अर्चना की। शोभायात्रा में मंदिर के पुजारी ने डॉ. संदीप सरावगी को तिलक लगाकर आशीर्वाद दिया। इस शोभायात्रा में अजीत राय, संजय पटवारी, मनमोहन गेड़ा, अशोक अग्रवाल, अमित जैन, अंशुल जैन, नीरज गुप्ता पार्षद, अनु अग्रवाल आदि सम्मिलित रहे।

रघुनाथ मंदिर से धूमधाम से निकली राम बरात

विवाह पंचमी के अवसर पर शहर पसरट की गली स्थित श्री रघुनाथ जी महाराज के मंदिर से विधिवत रूप से बारात भ्रमण को निकली, जिसमें विशेष आकर्षण का केंद्र झींका मंडली, दिलदिल घोड़ियों का नृत्य, हाथी, घोडे़ एवं ऊंट का शामिल होना रहा। वहीं बग्गियों पर भगवान राम, भरत, लक्ष्मण एवं शत्रुघ्न सहित विभिन्न देवी देवताओं के स्वरूप व धर्माचार्य विराजमान थे।
इस दौरान जगह- जगह श्रद्धालुओं ने भगवान का तिलक एवं आरती कर उनसे आशीर्वाद लिया। बारात गंधीगर के टपरे से कोतवाली, रानीमहल, सुभाष गंज, बड़ा बाजार से होती हुई वापस मंदिर पहुंची, जहां महिला श्रद्धालुओं ने वैवाहिक गीतों के बीच भगवान रघुनाथ जी का तिलक कर आरती की। इस अवसर पर मंदिर के पुजारी बालकृष्ण नायक, रामबाबू खेड़ा राजेंद्र, टिंकू, अक्कू नीखरा अतुल, नंदू हयारण, मुकेश साहू, बंटी, जयप्रकाश, सुरेश माहौर, मोहन सोनी, रमेश अग्रवाल, अंचल भाई, पीयूष रावत, भूपेंद्र रैकवार, जीतू नरवरिया, अभिषेक नायक आदि मौजूद रहे।