झांसी। बुन्देलखण्ड क्लब, झांसी में आयोजित पेंशन अदालत द्वितीय 2021 में 71 प्रकरणों में से 57 का निस्तारण किया गया एवं अन्य प्रकरणों में कार्यवाही चल रही है जो कि शीघ्र निस्तारित कर दी जायेगी।

पेंशन अदालत की अध्यक्षता करते हुए मण्डल रेल प्रबन्धक आशुतोष ने पेंशनरों की भुगतान से सम्बन्धित समस्याओं को तत्परता से निपटाने पर जोर दिया एवं पेंशन अदालत से लाभ लेने हेतु सेवा निवृत्त कर्मचारियों को प्रेरित किया। इस अवसर पर मण्डल रेल प्रबन्धक ने सेवा निवृत्त कर्मचारियों को 7th PC संशोधित पीपीओ एव ई-पेमेन्ट के माध्यम से 22,93,370 रुपए कर्मचारियों के लम्बित भुगतान प्रकरणों में किया गया।

सर्व प्रथम वरि. मण्डल कार्मिक अधिकारी राजेश कुमार गुप्ता ने पेंशन अदालत में निस्तारण किये गये प्रकरणों के बारे में प्रकाश डाला और पेंशनरों को उचित सुझाव दिए। इस अवसर पर अपर मंडल रेल प्रबंधक (परिचालन) दिनेश वर्मा, वरिष्ठ मंडल कार्मिक अधिकारी राजेश कुमार गुप्ता, मंडल वित्त प्रबंधक राजेन्द्र कुमार, मंडल कार्मिक अधिकारी जी पी मिश्रा आदि उपस्थित रहे। संचालन सुरेन्द्र श्रीवास, मुख्य कर्मचारी एवं कल्याण निरीक्षक द्वारा किया गया।