प्रधान मुख्य यांत्रिक इंजीनियर द्वारा कोच एमएलआर कारखाना झांसी का निरीक्षण

झांसी। प्रधान मुख्य यांत्रिक इंजीनियर, उत्तर मध्य रेलवे कुंदन कुमार द्वारा कोच एमएलआर कारखाना, झांसी का निरीक्षण किया गया । इस अवसर पर मुख्य कारखाना प्रबंधक दीपक निगम द्वारा कारखाने में कराये जा रहे विभिन्न प्रकार के एलएचबी एवं आईसीएफ कोचों के पीओएच एवं आईसीएफ वातानुकूलित कोचों के पी.ओ.एच कार्य एवं अन्य क्रियाकलापों का संक्षेपित जानकारी उपलब्ध करायी गयीं। इस अवसर पर कोच एमएलआर कारखाना द्वारा पी.ओ.एच किये गये प्रथम आईसीएफ वातानुकूलित कोच का लोकार्पण प्रधान मुख्य यांत्रिक इंजीनियर द्वारा किया गया।

बताया गया है कि कोच एमएलआर कारखाना द्वारा पिछले दो वर्षो में लगभग दोगुना कोचों के आउटटर्न किया गया। इन्ही सराहनीय कार्यो के लिए प्रधान मुख्य यांत्रिक इंजीनियर द्वारा कोच एमएलआर कारखाने को 25000 रुपए के पुरुस्कार की घोषणा की। इस अवसर पर अभिजीत सिंह, मख्य यांत्रिक इंजीनियर/योजना, मुख्यालय, आर. डी. मौर्या मुख्य कारखाना प्रबंधक वैगन मरम्मत कारखाना झांसी, कौशल किशोर उप मुख्य यांत्रिक अभियन्ता, सतीश निरंजन कार्य प्रबंधक, सुजय यादव, सहायक कार्य प्रबंधक, जी.डी. वर्मा सहायक मंडल विद्युत अभियन्ता, अन्य लेखा विभाग, स्टोर के अधिकारीगण एवं कारखाने के समस्त विभागों के कर्मचारी उपस्थित रहे।