– स्वर्गीय देवेंद्र सिंह स्मृति अंडर-14 प्रशिक्षण लीग मैच”

उरई। डीसीए जालौन के तत्वाधान में आयोजित स्वर्गीय देवेंद्र सिंह स्मृति अंडर-14 प्रशिक्षण लीग मैच में आज रूद्र क्रिकेट एकेडमी मैदान में कालपी और जालौन के बीच खेला गया जिसमें टॉस जीतते हुए कालपी ने बॉलिंग का फैसला लिया और जालौन की टीम ने बल्लेबाजी करते हुए 25 ओवर में 6 विकेट खोकर 200 रन बनाए इसमें सर्वाधिक रन तनिष्क बर्मा 67 रन 45 वाॅल हसनैन 28 रन 36 वाॅल रिशभ प्रताप सिंह 18 रन 10 बॉल हुए 11 तथा निश्चय कुशवाहा ने 12 बोलों में 16 रन की उपयोगी पारी खेली कालपी के गेंदबाजों ने रविंद्र ने 5 ओवर में 34 रन देकर एक विकेट लिया राजू यादव और काशिफ ने एक-एक विकेट लिए जालौन के स्कोर का पीछा करते हुए कालपी के बल्लेबाज 11 ओवर में 86 रन बनाकर ऑल आउट हो गई जिसमें सर्वाधिक रन राजू यादव 7 गेंदों में 16रन और पुनीत पाल 19 गेंदों में 16 रन बनाऐ जिसमें जालौन की गेंदबाजों ने गेंदबाजी करते हुए अर्जुन सिंह ने 3 ओवर में वॉइस रन देकर 3 विकेट लिए हसनैन ने 3 ओवर में 29 रन देकर 2 विकेट तथा तनिष्क वर्मा ने 2 ओवर में 9 रन देकर तीन विकेट लिए जालौन की जीत में गेंदबाजों ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई जिसमें अर्जुन सिंह ने विकेट हैट्रिक लेकर मैच जालौन के पक्ष में कर दिया जालौन की ओर से तनिष्क वर्मा ऑल राउंडर प्रदर्शन करते हुए मैन ऑफ द मैच चुने गये। मैन ऑफ द मैच पंडित रामस्वरूप इंटर कॉलेज कोच के प्रिंसिपल डॉक्टर बृजेंद्र झां के द्वारा दिया गया। मैच में उपस्थित पुष्पेंद्र सिंह चंदेल हकीम राईन(अब्दुल हकीम एंड संस) अशोक साहू, डॉक्टर की आर निरंजन (मथुरा प्रसाद डिग्री कॉलेज) ,कमल सैनी ,प्रशांत कुमार श्रीवास्तव, स्कोरर सचिन पाटकार उपस्थित रहे।