झांसी। सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की संस्तुति पर जिलाध्यक्ष महेश कश्यप द्वारा समाजवादी पार्टी में सक्रिय भागीदारी निभाने वाले अमित खटीक बंटी को जिला सचिव नियुक्त कर दिया गया है। यहां बीकेडी चौराहे के पास स्थित समाजवादी पार्टी के कार्यालय पर आयोजित समारोह में अमित खटीक का समाजवादियों द्वारा जोरदार स्वागत किया गया एवं माल्यार्पण कर मिष्ठान वितरण किया गया।

इस दौरान सपा नेता शकील खान ने अमित खटीक को जिला सचिव बनाए जाने पर संघर्षों के साथियों की जीत बताया। उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी में निष्ठा एवं लगन के साथ इमानदारी से कार्य करने वालो को देर से ही सही, लेकिन निश्चित ही सम्मान मिलता है। अमित खटीक ने कहा कि वे खटीक समाज के साथ-साथ अन्य दबे कुचले वंचित समाज के बीच जाकर पार्टी की नीतियों एवं अखिलेश यादव सरकार के विकास कार्यों को अवगत कराएगे और पार्टी को मजबूत करेगे।

कार्यक्रम में सपा के पूर्व सभासद व झांसी विधानसभा से आवेदक अमित कुशवाहा, ब्राह्मण महासभा के जिलाध्यक्ष पं. राहुल मिश्रा, व्यापारी नेता अभिषेक सोनी उर्फ जैकी पहलवान, बीकेडी के पूर्व छात्र संघ उपाध्यक्ष देवेंद्र यादव प्रधान, वक्ता शाहनवाज खान, युवा नेता जावेद खान, एहतेशाम खान, पं. आदित्य दुबे, जहीर खान आदि उपस्थित रहे। संचालन शाहनवाज खान ने किया अंत में आभार अमित खटीक बंटी ने व्यक्त किया।