झांसी। ज़न विश्वास यात्रा के बाद सदर विधायक रवि शर्मा के सेवार्थ रथ द्वारा जनता को भीषण सर्दी से निजात दिलाने के लिए कंबल वितरित कर राहत पहुंचाई। विधायक पंडित रवि शर्मा के पुत्र परन शर्मा ने अपने सहयोगियों के साथ जनता के बीच पहुंचकर महिलाओं, गरीब, असहाय लोगों को हजारों कंबल वितरित किए। कंबल वितरण के दौरान रूस्तम गुर्जर, हर्ष गोस्वामी, अभय यादव, सार्थक चौबे, नितिन भार्गव, चंचल शर्मा, रोहित चतुर्वेदी, राजेश कुशवाहा, कल्लू कुशवाहा, सचिन यादव, मनोज यादव, रोहित यादव, अन्ना यादव आदि उपस्थित रहे ।
गौरतलब है कि लॉक डाउन के दौरान जहाँ झाँसी के कद्दावर नेता अपने घरों ने नहीं निकल रहे थे, तभी विधायक ने विधायक सेवार्थ रथ के माध्यम से गरीब, असहाय, बे सहारा, विधवा महिलाओं तथा विकलांगों को चिन्हित कर भोजन, राशन किट तथा अन्य जरूरत का सामान उन्हें मुहैया कराया। लॉक डाउन के दौरान हैल्प लाईन भी शुरु की गई थी, जिस पर महानगर के विभिन्न इलाकों से राशन तथा भोजन के लिए प्रतिदिन फोन आते थे, भोजन रथ तुरंत ही उनके घर पहुंचता था और उन्हें भोजन उपलब्ध कराया जाता था। इसके अलावा सैकड़ों परिवारों की आर्थिक सहायता भी की। जनता को उनके घरों पर राशन व खाद्यान्न का इंतजाम विधायक रवि शर्मा द्वारा कराया, जो अब तक जारी है।