झांसी। रेल प्रशासन द्वारा भोपाल मंडल में हो रहे नॉन इंटरलॉकिंग कार्य के कारण निम्न गाड़ियों का मार्ग परिवर्तन तथा आंशिक निरस्तीकरण/ओरिजिनेशन करने का निर्णय लिया गया है, जिसका विवरण निम्‍नवत है:-

  1. गाड़ियों का मार्ग परिवर्तन
क्र.सं. गाड़ी सं. स्‍टेशन से-स्‍टेशन तक मार्ग परिवर्तन वाया प्रारम्भिक स्‍टेशन से प्रभावी मार्ग परिवर्तन की तिथि
1 19165 अहमदाबाद-दरभंगा मक्‍सी-संत हिरदाराम नगर-निशातपुरा-बीना 22.12.21
2 19166 दरभंगा-अहमदाबाद बीना-निशातपुरा-संत हिरदाराम नगर-मक्‍सी 20.12.21 एवं  22.12.21
3 19167 अहमदाबाद-वाराणसी मक्‍सी-संत हिरदाराम नगर-निशातपुरा-बीना 20.12.21, 21.12.21 एवं23.12.21
4 19168 वाराणसी-अहमदाबाद बीना-निशातपुरा-संत हिरदाराम नगर-मक्‍सी 21.12.21एवं23.12.21

  गाड़ियों का आंशिक निरस्तीकरण/ओरिजिनेशन

क्र.सं. गाड़ी सं. एवं स्‍टेशन से-स्‍टेशन तक अवधि (प्रारम्भिक स्‍टेशन से यात्रा प्रारम्‍भ करने की तिथि के अनुसार) टिप्‍पणी
1 12198 ग्‍वालियर-भोपाल 21.12.2021 से 24.12.2021 गुना स्टेशन तक ही जाएगी
2 12197 भोपाल-ग्‍वालियर 21.12.2021 से 24.12.2021 गुना स्टेशन से ही चलेगी

गाड़ियों का निरस्तीकरण तथा रेग्युलेशन

रेल प्रशासन द्वारा धौलपुर-आगरा खंड  के मध्य तीसरी लाइन के कार्य हेतु भंडई स्टेशन पर हो रहे नॉन इंटरलॉकिंग कार्य के कारण निम्न गाड़ियों का निरस्तीकरण तथा रेग्युलेशन करने का निर्णय लिया गया है, जिसका विवरण निम्‍नवत है:-

 (1)   गाड़ियों का निरस्‍तीकरण 

क्र.सं. गाड़ी सं. स्‍टेशन से-स्‍टेशन तक प्रारम्भिक स्‍टेशन से प्रभावी निरस्तीकरण की तिथि फेरे
1 11901 झांसी-आगरा कैंट 09.01.22 1
2 11902 आगरा कैंट-झांसी 09.01.22 1
3 11807 झांसी-आगरा कैंट 08.01.22 एवं 09.01.22 2
4 11808 आगरा कैंट-झांसी 08.01.22 एवं 09.01.22 2
5 01909 आगरा कैंट-मैनपुरी 08.01.22 1
6 01910 मैनपुरी-आगरा कैंट 09.01.22 1

  (2)  गाड़ियों का रेग्युलेशन 

क्र.सं. गाड़ी सं. स्‍टेशन से-स्‍टेशन तक रेग्यूलेशन का समय रेग्यूलेशन का स्थान रेग्यूलेशन की अवधि
1 00651 कोयम्‍बटूर नार्थ-पटेल नगरसाप्‍ताहिक 105” जाजऊ स्टेशन पर दिनांक 25.12.21 से 16.01.22
2 00761/

00763

रेनीगुण्‍टा-ह. निजामुद्दीनसप्‍ताह में 03 दिन/

सप्‍ताह में 02 दिन

25” जाजऊ स्टेशन पर

रेल प्रशासन द्वारा दोराहा स्टेशन(अम्बाला-लुधियाना-अम्बाला खंड) पर हो रहे नॉन इंटरलॉकिंग कार्य के कारण निम्न गाड़ियों का निरस्तीकरण तथा मार्ग परिवर्तन करने का निर्णय लिया गया है, जिसका विवरण निम्‍नवत है:-

  1. गाड़ियों का निरस्तीकरण:-
 क्र.सं. गाड़ी सं. प्रारम्भिक स्‍टेशन से प्रभावी निरस्तीकरण  की तिथि स्‍टेशन से स्‍टेशन तक फेरों की संख्‍या
1 18237 22.12.21 कोरबा – अमृतसर 1
2 18238 24.12.21 अमृतसर – बिलासपुर 1

गाड़ियों का मार्ग परिवर्तन:-

क्र.सं. गाड़ी सं. प्रारम्भिक स्‍टेशन से प्रभावी मार्ग परिवर्तन की तिथि स्‍टेशन से स्‍टेशन तक परिवर्तित वाया निम्न स्टेशनों पर ठहराव स्थगित फेरे
1 12919 22.12.21,

23.12.21

डॉ. अम्‍बेडकर नगर-माता वैष्णव देवी कटरा चण्‍डीगढ़-