झांसी। उत्तर प्रदेश शतरंज एसोसिएशन के द्वारा राज्य स्तरीय उत्तर प्रदेश शतरंज प्रतियोगिता के आयोजन का दायित्व जिला झांसी शतरंज एसोसिएशन एवं बुंदेलखंड विश्वविद्यालय को प्रदान किया गया है l उत्तर प्रदेश राज्य स्तरीय शतरंज प्रतियोगिता 29 -30 दिसंबर को प्रातः 10:00 बजे से विश्वविद्यालय इनडोर स्टेडियम में आयोजित की जाएगी ।

राज्य स्तरीय शतरंज प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए झांसी जिले की टीम का गठन 23 दिसंबर को प्रातः 10:00 बजे से विश्वविद्यालय इनडोर स्टेडियम में किया जाएगा । इच्छुक खिलाड़ी इनडोर स्टेडियम में पहुंच कर निशुल्क अपना रजिस्ट्रेशन करा कर प्रतियोगिता में भाग ले सकते हैं l यह प्रतियोगिता अंडर 20 के आयु वर्ग हेतु रखी जा रही है। इस प्रतियोगिता में 20 वर्ष से नीचे आयु वर्ग के सभी प्रतिभागी भाग ले सकते है । प्रतियोगिता झांसी शतरंज एसोसिएशन एवं बुंदेलखंड विश्वविद्यालय के संयुक्त रुप से आयोजन किया जा रहा है l प्रतियोगिता में भाग लेने वाले छात्र छात्राओं को अपना अपने साथ आयु प्रमाण पत्र साथ लाना अनिवार्य है। यह जानकारी विश्वविद्यालय के स्पोर्ट्स ऑफिसर डॉo सूरजपाल सिंह कसाना एवं जिला शतरंज फेडरेशन के सचिव अतुल निगम के द्वारा प्रदान की गई है l