“पावरग्रिड विश्राम सदन” के निर्माण का सांसद ने किया भूमिपूजन एवं शिलान्यास”

झांसी। पावरग्रिड कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड द्वारा निगमित सामाजिक दायित्व (CSR) के अंतर्गत महारानी लक्ष्मीबाई मेडिकल कॉलेज, झांसी में बनने जा रहे 200 बेड के “पावरग्रिड विश्राम सदन” का भूमि पूजन एवं शिलान्यास मुख्य अतिथि अनुराग शर्मा सांसद, झाँसी-ललितपुर लोकसभा क्षेत्र एवं पावर ग्रिड स्वतंत्र निदेशक रामनरेश तिवारी द्वारा किया गया।

आपको बता दें कि ये विश्राम सदन पावर ग्रिड कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड द्वारा मेडिकल कॉलेज, झाँसी के परिसर में बनाया जा रहा है जो 200 बेड का होगा। यह आधुनिक सुविधाओं से युक्त होगा और मरीजों के साथ आने वाले परिजनों के लिए लाभदायक  साबित हो सकेगा। इस दौरान सांसद अनुराग शर्मा ने कहा – पावरग्रिड विश्राम सदन मेडिकल कॉलेज झांसी में मरीजों के साथ आने वाले परिजनों के लिए लाभकारी साबित होगा, हम सबका साथ सबका विकास के मंत्र के साथ कार्य कर रहे है हम झाँसी में बेहतर स्वस्थ सेवाओं से लिए हमेशा प्रयासरत हैं। इस दौरान मेयर बिहारी लाल आर्य, राष्ट्रीय मंत्री व स्वतंत्र निदेशक पावर ग्रिड रामनरेश तिवारी, जिलाधिकारी अविनाश कुमार, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राजेश एस, बीएचईएल ईडी विनय निगम, कार्य पालक निदेशक पावरग्रिड नवीन श्रीवास्तव, प्रधानाचार्य मेडिकल कॉलेज डॉ नरेन्द्र सिंह सेंगर, पूनम शर्मा आदि मौजूद रहे।