नन्दखास–परौना रेल खंड के मध्य नयी ब्रॉड गेज दोहरी लाइन का रेल संरक्षा आयुक्त करेंगे निरीक्षण 

 झांसी। रेल प्रशासन द्वारा बताया गया है की झांसी रेल मंडल के झांसी—भीमसेन रेलखंड के अंतर्गत आने वाले पर नन्दखास–परौना (लगभग 34 किमी) खंड पर तीसरी लाइन का कार्य पूर्ण कर लिया गया है I 22 दिसम्बर 2021 को उक्त रेलखंड पर रेल संरक्षा आयुक्त द्वारा निरीक्षण किया जाना है I इस दौरान खंड के अंतर्गत आने वाले स्टेशन नंदखास, मोठ, एरच रोड, परौना स्टेशनों पर नव निर्मित भवन, ब्रिज, ट्रैक, सिग्नल इंस्टालेशन, OHE वायरिंग आदि का परीक्षण भी किया जायेगा I CRS विशेष गाडी द्वारा नव संस्थापित दोहरी रेल लाइन पर स्पीड ट्रायल भी किया जायेगा I

 रेल प्रशासन ने आम जनमानस को सूचित किया है कि 22 दिसम्बर 2021 को नन्दखास – परौना के मध्य नव संस्थापित रेल लाइन से उचित दूरी बनाए रखें, जिससे उक्त निरीक्षण निर्विघ्न रूप से पूर्ण हो सके I