झांसी। रेल्वे स्टेशन सम्मलित लाबी पर चीफ क्रयू कन्ट्रोलर आर एस शुक्ला की अध्यक्षता में सेवानिवृत स्वागत समारोह का आयोजन किया गया। सभा का संचालन मुहम्मद रऊफ ने किया गया ।

इस दौरान दो लोको पायलट परशुराम और मुर्शरफ अली की रेल सेवा निवृती पर आल इण्डिया लोको रनिंग स्टाफ एसोसियेशन के जोनल अध्यक्ष आर के दुबे सहित एसोसियेशन के पदाधिकारी एच आर मंसूरी,तनबीर खान रहमत अली ,मुहम्मद असलम,अतीक अहमद ,संन्तोष सिह अजमत अहमद सिदॄकी , नेशनल सेन्ट्रल रेल्बे मजदूर यूनियन के मण्डल सचिव अमर सिह ने अपने पदाधिकारियों व सेवानिवृत परिवार जनो सहित रनिंग के साथियों ने माल्या अर्पण कर ढोल नगाडो की गूंज से स्वागत किया। समारोह के अन्त मे पूर्व वरिष्ठ लोको निरिक्षक महमूद खान ने आभार व्यक्त किया।