झांसी। आईआरसीटीसी द्वारा जनवरी माह में अयोध्या, वाराणसी, जसीडीह, गया, गंगासागर, जगन्नाथपुरी, कोणार्क विष्णुपद मंदिर, गया हेतु विशेष भारत दर्शन ट्रेन का संचालन किया जा रहा है।

भारत दर्शन यात्रा ट्रेन 21 से 30 जनवरी 22 तक अयोध्या में राम जन्मभूमि, हनुमानगढ़ी, सरयू आरती, वाराणसी , बैद्यनाथ मन्दिर (जसीडीह), गंगासागर, काली मंदिर (कोलकाता), पुरी में जगन्नाथ मन्दिर एवं कोणार्क मन्दिर, गया में विष्णुपाद मन्दिर आदि धार्मिक स्थलों के लिये संचालित की जा रही है। इस यात्रा का पैकेज 9 रात्रि एवं 10 दिन का हैै। इस पैकेज का मूल्य प्रति व्यक्ति मा़त्र 9450/-रूपया है।
उक्त जानकारी देते हुए अजीत कुमार सिन्हा मुख्य क्षेत्रीय प्रबन्धक आईआरसीटीसी उ0क्षे0 लखनऊ ने बताया कि इस  ट्रेन में बैठने की सुविधा आगरा कैंट, ग्वालियर, झंासी, उरई, कानपुर, लखनऊ, बाराबंकी, जौनपुर अयोध्या एवं वाराणसी से उपलब्ध है। पैकेज में यात्रा के दौरान नाश्ता, दोपहर एवं रात्रि का शाकाहारी भोजन, स्थानीय यात्रा बसों द्वारा तथा धर्मशालाओं में ठहरने की व्यवस्था इत्यादि सम्मिलित हैं। इच्छुक व्यक्ति पर्यटन भवन, गोमती नगर, लखनऊ स्थित आईआरसीटीसी कार्यालय में सम्पर्क कर एवं आईआरसीटीसी की बेवसाइट www. irctctourism.com से ऑनलाइन बुकिंग करा सकते हैे।
अधिक जानकारी एवं बुकिंग के लिये नीचे दिये गये मोबाइल नम्बरों पर (09ः30 से 18ः00) सम्पर्क कर सकते है:

ग्वालियर- 8287930933/8595924271
झांसी- 8595924300/8287930933
लखनऊ- 8287930908 / 8287930909 / 8287930922 / 8287930916