ललितपुर स्टेशन पर विशेष किलाबंदी टिकट जांच अभियान

ललितपुर/झांसी। मंडल रेल प्रबंधक दीपक कुमार सिन्हा के निर्देशानुसार व वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक अमन वर्मा के निर्देशन मे चैकिंग स्टाफ ने रेल सुरक्षा बल तथा जी आर पी के साथ बिना टिकट यात्रियों की रोकथाम हेतु 16 जून को ललितपुर स्टेशन पर तथा स्टेशन से गुजरने वाली ट्रेनों में बिना टिकट यात्रा, अनियमित यात्रा, बिना बुक लगेज, गंदगी फ़ैलाने वालों के विरुद्ध किलाबंदी कर टिकट जाँच की गई ।

चैकिंग के दौरान ट्रेन में लोग स्टेशन व ट्रेन में अफरा तफरी मची रही, बिना टिकट / अवैध टिकट धारक, इधर उधर भागते दिखे तो कोई अपने परिचितों का परिचय देते रहे । जांच के दौरान 197 बिना टिकट यात्रियों से रु.1 लाख 27 हज़ार से अधिक रेल राजस्व वसूल किया गया | ललितपुर स्टेशन पर जांच में मुख्य टिकट निरीक्षक (मुख्यालय) एम् एल मीना, मुख्य टिकट निरीक्षक ताज अब्बास, डी के साहू, साजिद अनवर व वैभव अग्रवाल शामिल रहे।