– मानचित्र पास करा लें वरना ध्वस्तीकरण होगा

झांसी। झांसी में चल रहे विभिन्न निमार्ण कार्यो का निरीक्षण उपाध्यक्ष झाँसी विकास प्राधिकरण सर्वेश कुमार दीक्षित ने किया। इस दौरान जेडीए के प्रवर्तन दस्ते द्वारा ने पुलिस बल की उपस्थिति में 5 विभिन्न साइटों पर अनधिकृत निर्माण को सील करने की कायर्वाही की गयी है जिनमें नारायण बाग के समीप अविनाश द्वारा कराया जा रहा निर्माण,संदीप एवं कुलदीप द्वारा नारायण बाग के समीप लगभग 4000 वगर्फुट में कराया जा रहा व्यवसायिक निर्माण, अनीश गुप्ता पुत्र आनन्द गुप्ता द्वारा लगभग 5000 वगर्फुट पर कराया जा रहा व्यवसायिक निर्माण तथा जीवनशाह चौराहे पर आविद द्वारा कराया जा रहा व्यवसायिक निर्माण कार्य सम्मलित है। नारायण बाग पर ही एक अन्य निमार्ण को भी सील किया गया है, इस प्रकार मंगलवार को 5 अनाधिकृत निमार्णों के विरूद्व झाँसी विकास प्राधिकरण द्वारा सीलिंग की गयी है। सभी निमार्णकतार्ओं को निर्देश दिये गये है कि वह मानचित्र स्वीकृत करा लें,अन्यथा ध्वस्तीकरण की कायर्वाही की जायेगी।