झांसी। गुरुवार की शाम झांसी मानिकपुर मेमू ट्रेन का इंजन खराब होने पर उसे इलेक्ट्रिक इंजन लगाकर चलाया गया। इंजन लगने के बाद भी सवारी कोचों में बिजली चालू नहीं हो सकी। इसके बाद कोचों में इमरजेंसी लाइट जलाई गई, जिससे पर्याप्त रोशनी नहीं हो सकी। गौरतलब है कि कि इस आधुनिक ट्रेन की बनावट इस तरह की है कि इंजन से ही सभी कोच जुड़े रहते हैं। इंजन के चलने पर ही पीछे के कोचों में बिजली पहुंचती है। दूसरा इंजन लगने से कोचों में प्रकाश की व्यवस्था बिगड़ गई। बाद में इमरजेंसी लाइट की मदद से कोचों में प्रकाश किया गया।

्बिजौली व झांसी स्टेशन के बीच तीसरी रेल लाइन पर बुधवार की सुबह एक मालगाड़ी का इंजन खराब हो गया। गुरुवार की सुबह 5.15 बजे मनीकुल स्पेशल मालगाड़ी बिजौली से झांसी स्टेशन की तरफ बढ़ रही थी तभी किमी नंबर 1123/7 पर इंजन ने खराब हो गया। लोको पायलट ने सूचना झांसी कंट्रोल को दी। झांसी से दूसरा इंजन मौके पर भेजा गया। बाद में दूसरे इंजन की मदद से मालगाड़ी को झांसी तक लाया गया। इससे डेढ़ घंटे तक मालगाड़ी खड़ी रही।