झांसी। जोगेन्द्र कुमार पुलिस उपमहानिरीक्षक झांसी, परिक्षेत्र झांसी ने वरिष्ठ/पुलिस अधीक्षक झांसी, जालौन एवं ललितपुर को निर्देशित किया है कि ग्रेगेरियन कलेण्डर के अनुसार प्रारम्भ हो रहे नववर्ष के अवसर पर कोरोना संक्रमण को दृष्टिगत रखते हुये शासन द्वारा निर्गत दिशा निर्देश का अनुपालन करते हुये नाईट कर्फ्यू का कड़ाई से पालन कराया जाये। 31 दिसंबर की सायं काल से ही पर्याप्त पुलिस प्रबंध करते हुये पिकेट एवं गश्त की व्यवस्था करायी जाये एवं कोविड प्रोटोकॉल का कड़ाई से अनुपालन किया जाये, भीड़ एकत्रित न होने दी जाये समस्त थाना प्रभारी/चौकी प्रभारी/थाना मोबाइल उक्त अवसर पर भ्रमणशील रहेगी । मादक पदार्थ एवं शराब का सेवन कर वाहन चलाने वालों की चेकिंग ब्रीथ एनॉलाइजर के साथ की जाये । यदि शराब पीकर वाहन चलाते हुये पाया जाये तो उसके विरुद्ध वैधानिक कार्यवाही की जाये । विशेष रूप से होटलों क्लबों व मनोरंजन गृहों तथा ऐसे स्थान जहां नववर्ष के सामूहिक कार्यक्रम आयोजित किये जाते हो वहां भी कोविड-19 के गाइड लाइन्स के अनुपालन के सम्बन्ध में चेकिंग अवश्य करायी जाये। आपराधिक एवं अराजक तत्वों पर सतर्क दृष्टि रखी जाये ।
नव वर्ष के अवसर पर जनपद ललितपुर के प्रमुख जलाशयों/बांध-माताटीला बांध, गोविन्द सागर बांध, राजघाट बांध, बन्दरगुढ़ा, कचनौदा बांध आदि स्थानों पर अधिक भीड़भाड़ रहती है। अतः इन महत्तवपूर्ण स्थानों में भी पर्याप्त पुलिस प्रबन्ध करते हुये प्रभावी एवं सघन चेकिंग करायी जाये ताकि उक्त अवसर पर कानून एंव व्यवस्था स्थिति सामान्य बनी रहे और कोई अप्रिय घटना घटित नहो सके। वर्तमान कोविड-19 के दृष्टिगत जारी गाइड लाइन का पूर्णतया पालन कराते हुए मास्क , सेनीटाइजर व सोशल डिस्टेंसिंग के पालन करने हेतु निर्देशित किया गया ।