झांसी। उमरे के झांसी मंडल के बसई व माताटीला स्टेशन के बीच बुधवार की रात निजामुद्दीन हबीबगंज एक्सप्रेस की चेन पुलिंग होने पर गार्ड का मोबाइल गिरने से ट्रेन आधा घंटा खड़ी रही।
दरअसल, बुधवार की रात 12156 निजामुद्दीन हबीबगंज एक्सप्रेस बसई से माताटीला स्टेशन की तरफ बढ़ रही थी, तभी रात लगभग ढाई बजे किमी नंबर 108714 ए पर ट्रेन में सवार किसी यात्री ने चेन पुलिंग कर दी। चेन पुलिंग होने पर ट्रेन मौके पर खड़ी हो गई। चेन पुलिंग के उपकरण को फ्री करने के लिए गार्ड व सहायक लोको पायलट चाबी लेकर नीचे उतर गए। गार्ड ने कोच नंबर एस 1, एस 2 व एस 3 व डी टू के उपकरण को चाबी से फ्री किया। इसी बीच गार्ड का मोबाइल फोन पटरियों के निकट गिर गया। इससे परेशान गार्ड ने मोबाइल फोन की तलाश शुरू की। जब मोबाइल फोन मिला तब ही ट्रेन गंतव्य के लिए रवाना हो सकी।