– 5 प्रतिभागी बेस्ट प्रेजेंटेशन अवार्ड से सम्मानित

झांसी। विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) के स्ट्राइड (स्कीम फॉर ट्रांसडिसिप्लिनरी रिसर्च फॉर इंडिआस डेवलपिंग इकॉनमी) कॉम्पोनेन्ट एक के तहत बुंदेलखंड विश्वविद्यालय को प्राप्त परियोजना के अंतर्गत 29 से 30 दिसंबर 2021 तक चली राष्ट्रीय कांफ्रेंस में इकोनॉमिक्स, फॉरेंसिक साइंस, बायोटेक्नोलॉजी, फ़ूड साइंस टेक्नोलॉजी, लाइफ साइंसेज व् अन्य एप्लाइड साइंस विषयों से पांच विभिन्न थीम्स पर 22 शोध कार्यों को प्रस्तुत किया गया।

सोसिओ-इकनोमिक अप्रोचेस थीम पर आयोजित पहले सत्र में इकोनॉमिक्स & फाइनेंस संसथान, बु.वि.वि. की आमंत्रित वक्ता डॉ. एरा तिवारी द्वारा शोध के विभिन्न तरीकों पर विकास से प्रकाश डाला गया। इस सत्र में विभिन्न शोधार्थियों द्वारा कुल तीन शोध पत्र प्रस्तुत किये गए। सत्र की अध्यक्षता इकोनॉमिक्स & फाइनेंस संसथान, बु.वि.वि. के निदेशक प्रो. सी. बी. सिंह एवं लखनऊ विश्वविद्यालय के डॉ. नागेंद्र कुमार कौशिक ने की I
हैवी मेटल्स टॉक्सिसिटी और उनसे बचाव के तरीकों पर आयोजित दूसरे सत्र में बु.वि.वि. भूगर्भ विज्ञान के प्रो. एम्.एम्. सिंह द्वारा जिओ-केमिकल हैज़ार्डस और उनके प्रबंधन विषय पर व्याख्यान दिया गया। इस सत्र में थीम से सम्बंधित पांच शोधकर्ताओं द्वारा अपने शोधपत्र प्रस्तुत किये गए। राष्ट्रीय तकनिकी संसथान, वारंगल के आचार्य डॉ. डी. हरनाथ एवं बु.वि.वि. परिसर के डॉ. वी.के सिंह द्वारा सत्र की अध्यक्षता की गयी I
कांफ्रेंस के दूसरे दिन फार्मेसी, फॉरेंसिक, और हर्बल रिसर्च से सम्बंधित शोध कार्यों पर तीन सत्र आयोजित किये गए। इस दौरान एमिटी विश्वविद्यालय के डॉ. प्राची श्रीवास्तव, राष्ट्रीय विष विज्ञान अनुसन्धान संस्थान, लखनऊ के मुख्य वैज्ञानिक प्रो. वी.पी. शर्मा एवं राष्ट्रीय तकनिकी संस्थान वारंगल के प्रो. डी. हरनाथ सहित कुल 15 शोधार्थियों द्वारा अपने शोध पत्र प्रस्तुत किये गए I अंत में पांचों पांचों सत्रों में से 1-1 प्रतिभागी अंजली झा, हैदर इकबाल, ब्रजकिशोर, नेहा बरकोडिया एवं पायल त्रिवेदी को बेस्ट प्रेजेंटेशन अवार्ड से सम्मानित किया गया। कॉन्फ्रेंस के साथ यूजीसी स्ट्राइड बैच दो पूर्ण हुआ। इस बैच में कुल 32 पार्टिसिपेंट्स को प्रशिक्षित किया गया। तृतीय बैच के लिए आवेदन आमंत्रित किए जा रहे हैं जिसमें ग्रेजुएशन पूर्ण कर चुके। इच्छुक अभ्यर्थी 15 जनवरी 2022 तक अपना आवेदन सबमिट कर सकते हैं अधिक जानकारी के लिए विश्वविद्यालय की वेबसाइट www.bujhansi.ac.in पर संपर्क किया जा सकता है I