– डी.एम.एफ. फंड से बनेगा खनन क्षेत्र के गाँव में पुस्तकालय : जिलाधिकारी

झांसी। विकास भवन सभागार में जिला खनिज फाउंडेशन न्यास झांसी की शासी परिषद एवं प्रबंधन समिति की बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार ने बताया कि डीएफ एम फंड का इस्तेमाल ऐसे ग्रामों में जो खनन क्षेत्र से प्रभावित हैं जनहित के कार्य प्रमुखता से किए जाते हैं उन्होंने जनप्रतिनिधियों से अनुरोध किया कि ऐसे प्रस्ताव प्रेषित करें जिनका अधिक से अधिक ग्राम वासियों को लंबे समय तक लाभ प्राप्त हो और लंबे समय तक जनउपयोगी सिद्ध हो सके। उन्होंने निर्देश दिए कि जो भी कार्य स्वीकृत हो तत्काल कार्यों का भूमि पूजन करते हुए कार्य प्रारंभ कराया जाना सुनिश्चित किया जाए।
जिलाधिकारी ने जवाहर नवोदय विद्यालय बरुआसागर में 160 प्रति घंटा क्षमता का आर0ओ0 प्लांट के साथ-साथ सोलर वाटर हीटर प्लांट स्थापित किए जाने कार्य को स्वीकृति प्रदान की इसके अतिरिक्त खनन पट्टा क्षेत्रों से संबंधित गांव में कार्यरत जूनियर हाई स्कूल के परिसर में पुस्तकालय निर्माण तथा पुस्तकें, कुर्सियां, मेज इत्यादि फर्नीचर की भी उपलब्धता को भी स्वीकृत किया। उन्होंने कहा कि पुस्तकालय ऐसे स्थान पर स्थापित हो जहां पर अधिक से अधिक छात्र-छात्राएं लाभ ले सके। उन्होंने निर्देश दिए कि जो भी कार्य किए जाएं गुणवत्ता परक हों, यदि जांच के दौरान गुणवत्ता खराब पाई जाती है तो संबंधित के खिलाफ कार्यवाही भी सुनिश्चित की जाएगी।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी श्री शैलेष कुमार, अपर जिलाधिकारी वित्त/रा श्री राम अक्षयवर चौहान, जिला खनिज अधिकारी बी पी यादव एवं सभापति प्रतिनिधि, सांसद प्रतिनिधि, विधायकगण प्रतिनिधि एवं अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहें।