– यूपी पुलिस का हिस्सा बनीं 122 महिला पुलिसकर्मी

झांसी। झांसी पुलिस लाइन में बुधवार को पासिंग आउट परेड के साथ ही नव प्रशिक्षित 122 महिला सिपाही उत्तर प्रदेश पुलिस का हिस्सा बन गईं। पासिंग हाउट परेड के दौरान इन महिला आरक्षियों का जोश देखते ही बन रहा था।

परेड के मुख्य अतिथि पुलिस उप महा निरीक्षक जोगेंद्र कुमार ने महिला आरक्षियों का हौसला बढ़ाया। पासिंग आउट परेड के बाद एसएसपी शिवहरि मीना ने उनको कर्तव्यनिष्ठा की शपथ दिलाई। प्रशिक्षण के दौरान जारी परिणामों के अनुसार मैनपुरी निवासी सिल्की राठौर को सर्व श्रेष्ठ आरक्षी का खिताब मिला। उनको 1500 अंकों में 1192.5 अंक हासिल हुए हैं। इसी तरह शारीरिक प्रशिक्षण में रिंकी, पद संचलन में कंचन सिंह, शस्त्र प्रशिक्षण में शालिनी यादव, जंगल प्रशिक्षण, फील्ड, क्राफ्ट में प्रियंका चौधरी, भीड़ नियंत्रण में श्वेता सिंह, अनआर्म्ड कॉम्बैट में हिमांशी गुप्ता, योगासन में खुशबू सिंह, यातायात नियंत्रण में साधना सिंह, आतंकवाद, डकैती निरोधक प्रशिक्षण एवं वन मिनट ड्रिल में अंजलि पांडेय, विशिष्ट तलाशी अभियान में कीर्ति सिंह को पहला स्थान मिला। इन सभी को डीआईजी जोगेंद्र कुमार, एसएसपी शिवहरि मीना, सीडीओ शैलेष कुमार समेत अन्य अफसरों ने मेडल एवं प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर महिला आरक्षियों के परिजन भी उपस्थित रहे।