– रेल संरक्षा प्रहरी (ट्रैकमैन) द्वारा सघन नाइट पेट्रोलिंग कर की जा रही ट्रैक की सुरक्षा

झांसी। शीतकाल में रेलसंरक्षा सुनिश्चित करने के उदेश्य से नाईट पेट्रोलिंग कराना अत्यंत आवश्यक होता है I शीतकाल में पटरी के क्रैक होने की शिकायतें अक्सर प्राप्त होती है, इस प्रकार के प्रकरण की रिपोर्टिंग हेतु नाईट पेट्रोलिंग अहम भूमिका निभाती है। इसी के दृष्टिगत मंडल रेल प्रबंधक आशुतोष के दिशा – निर्देशन में रेल प्रशासन द्वारा झाँसी मंडल के सभी मार्गों धौलपुर – बीना, झाँसी- कानपुर, झाँसी – मानिकपुर तथा ललितपुर- खजुराहो सहित अन्य सभी खंडों पर रात्रिकालीन पेट्रोलिंग के लिए खंडवार ट्रैकमैंनों को नियुक्त किया गया है। इसी क्रम में शीतकाल में ट्रैकमैनों द्वारा की जाने वाली इस कठिन पैदल निरीक्षण ड्यूटी का जायजा लेने और ट्रैकमैनों के मध्य उत्साहवर्धन करने के उद्देश्य से मंडल के अधिकारीयों एवं रेल पथ निरीक्षकों द्वारा भी शीतकाल में विशेषतौर पर फुटप्लेटिंग तथा औचक निरीक्षण किये जाते है ।
पेट्रोलमैन रेल संरक्षा के प्रहरी हैं और सुचारु तथा सुरक्षित रेल परिचालन सुनिश्चित कर राष्ट्र को गतिमान बनाए रखने वाले सजग सिपाही हैं। इनकी कर्तव्य परायणता ही रेल यात्रिओं की आराम की नींद सुनिश्चित करती है।