झांसी। अपर जिलाधिकारी (नमामि गंगे)/ प्रभारी नोडल आदर्श आचार संहिता संजय कुमार पांडे ने अवगत कराया है कि निवार्चन आयोग द्वारा उ0प्र0 विधानसभा चुनाव 2022 के अन्तगर्त पूरे प्रदेश में 8 जनवरी 22 से आदर्श आचार संहिता लागू हैं। जिसके अन्तगर्त आदर्श आचार संहिता का अनुपालन सुनिश्चित कराने हेतु 18 जनवरी तक जनपद में पोस्टर बैनर व दीवाल पर लिखावट के मामलों में शासकीय सम्पत्ति पर 18359 एवं निजी सम्पत्ति पर 4222 प्रकरण प्रकाश में आये जिनकों नियमानुसार हटवा दिया गया है।
आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन में 222-बबीना विधान सभा में 28, 223-झाॅसी नगर विधानसभा में 19 एवं 224-मऊरानीपुर विधान सभा में 07 एफ0आई0आर0 दर्ज की गयी। इस प्रकार जनपद में अब तक कुल 54 एफ0आई0आर0 दर्ज हुई हैं।आदर्श आचार संहिता का अनुपालन सुनिश्चित कराने हेतु सोशल मीडिया और सी-विजिल के माध्यम से सतर्क दृष्टि रखते हुए निगरानी की जा रही है।