– आदर्श आचार संहिता के अनुपाल के क्रम में जनपद में हो रही सघन चैकिंग का एसएसपी द्वारा किया गया आकस्मिक निरीक्षण

झांसी। 22 जनवरी को देर रात वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शिवहरी मीणा द्वारा आदर्श आचार संहिता के अनुपालन के क्रम में जनपद में लगातार चल रही सघन चैकिंग का आकस्मिक निरीक्षण किया गया जिसके क्रम में उन्होंने जनपद की सीमा चिरुला (चिरुला बार्डर) पर हो रही सघन चैकिंग का क्षेत्राधिकारी नगर की मौजूदगी में आकस्मिक निरीक्षण किया गया तत्पश्चात शिवानी तिराहा, मऊरानीपर तिराहा, मेडिकल तिराहा, बिहारी तिराहा के साथ साथ चित्रा चौराहा तथा जनपद के अन्य महत्वपूर्ण स्थानों पर हो रही सतर्क एवं सघन चैकिंग का आकस्मिक निरीक्षण कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए गये ।
जनपद में हो रही लगतार सघन चैकिंग के दौरान थाना नवाबाद पुलिस टीम द्वारा सेब मण्डी मऊरानीपुर तिराहे पर समय करीब 00.05 बजे प्रभारी थाना नवाबाद प्रभाकर मिश्र मय टीम व FST टीम, मजिस्ट्रेट धर्मपाल सिंह व उ0नि0 दिलीप कुमार पाण्डेय के साथ चैकिंग के दौरान वाहन नं0 MH14GY2629 (क्रेटा) को चैक किया गया तो वाहन की डिग्गी से अट्ठारह लाख रुपये बरामद हुए जिसके बारे में वैध प्रपत्र की मांग करने पर गाड़ी में मौजूद व्यक्ति नहीं दिखा सके तथा न ही संतोष जनक उत्तर दे सकें । रुपयों को नियमानुसार सीज कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की गई।
उक्त वाहन पर (चालक) उमेश दामोदर वालुन्ज पुत्र दामोदर वालुन्ज नि0 बड़गोल आनन्द जिला पुणें महाराष्ट्र, सत्यनारायण पुत्र लादू कुम्हार नि0 आर्जया सर्किल थाना PS माडल जिला भीलवाड़ा राजस्थान सवार थे।