झांसी। जिले में थाना गुरसरांय क्षेत्र में नाले में बुधवार को 80 वर्षीय वृद्धा भगवती पत्नी स्वर्गीय भगवानदास कुशवाहा का शव मिला। सूचना मिलने पर पुलिस ने उक्त वृद्ध महिला को स्वास्थ्य केन्द्र गुरसरांय लाया गया जहां पर पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए मऊरानीपुर भेजा गया।

बताया जा रहा है कि मृतका का पुत्र चंपालाल शराब पीने का आदी है। शराब के नशे में उसने पिछले चार पांच दिन पहले अपनी पत्नी जानकी देवी को बेरहमी से मारपीट की थी जो मारपीट से गंभीर रूप से घायल होने पर उसने अपने शराबी पति की सूचना थाना गुरसरांय दी थीं और गुरसरांय पुलिस ने जानकी देवी को इलाज वास्ते थाना गुरसरांय भेजा था जहां हालत गंभीर होने पर उसे झांसी रिफर कर दिया गया था और इसके पति का 151 के तहत चालान कर दिया था।

इसके बाद वृद्धा भगवती कैसे नाले में पहुंची और किस हादसे का शिकार हुई की जांच पड़ताल पुलिस कर रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट से मौत का कारण स्पष्ट होने की संभावना है।