NCRES ने कहा खत्म हो रेलवे काॅलोनी में पानी की समस्या
झांसी । रेलवे कोलोनी इंस्पेक्शन ग्रुप की मंडल मुख्यालय कार्यकारिणी के सदस्य गौरव श्रीवास्तव एवं उनकी टीम के द्वारा रेलवे पूर्व एवं पश्चिम कालोनी में निरीक्षण के दौरान यह पाया कि झांसी मे 45 डिग्री के इस तापमान में पिछले कई दिनो से रेलवे आवासीय काॅलोनी मे पानी के लिये त्राहि-त्राहि मची है। जहाॅ एक ओर कर्मचारी और उनके परिवार के लोग पानी के लिए ऑटो और साईकिलों से हैण्ड पम्पों पर लाईन लगा रहे हैं वही दूसरी ओर रेलवे कालोनी के वाशिंदों के लिए निर्धारित पानी की बड़ी मात्रा की कटौती कर इसकी आपूर्ति रेलवे काॅलोनी के स्थान/झांसी स्टेशन पर आने जाने वाली ट्रेनों पर दी जाने लगी है।
“संघ” ने बताया कि कालोनी में करोड़ों रूपये की लागत से बने 02 STP प्लांट से फिल्टर किये जा रहे लगभग 50,000 ली/दिन पानी को व्यर्थ बहाया जा रहा है और वही रेलवे स्टेशन पर QWS में खपत को 10 लाख लीटर के स्थान पर 19 लाख लीटर कर दिया गया है जिसके कारण रेलवे आवासों में जलापूर्ति बाधित हो रही है और आवासी/कर्मचारी पानी के टैंकर मंगवाने के विवश हो गये है।
“संघ” उक्त विषय की गम्भीरता को ध्यान में रखते हुये प्रशासन से मॉग करता है कि रेलवे स्टेशन पर QWS में पानी अधिक खपत को बंद करते हुये रेलवे आवासीय कॉलोनी में उचित मात्रा मे जलापूर्ति सुनिश्चित कराई जाये और की गई कार्यवाही से “संघ” को अवगत कराया जाये ।
उक्त पक्षपात पूर्ण स्थिति के चलते इस भीषण गर्मी में रेलवे आवासों में रहने वाले कर्मचारी व उनके परिवार जलापूर्ति नही होने के कारण परेशान हो रहे हैं और इस कारण उनमे आक्रोश व्याप्त हो रहा है। उक्त विषय की गम्भीरता को ध्यान मे रखते हुये संघ ने प्रशासन को पत्र लिखकर माॅग की है कि कालोनी के हिस्से की जलापूर्ति अन्य स्थानों पर रोकते हुये रेलवे आवासीय कालोनी में उचित जलापूर्ति करने की व्यवस्था की जायें ताकि रेल कर्मचारियों को राहत मिले।
इस दौरान जिंसी मैथ्यू, प्रिंसी सिंह, दीक्षा सिंह, सुनीता झा, गौरव श्रीवास्तव-।।, संतोष कुमार तिवारी, दिलराज सिंह, श्योराज सिंह, हरभजन सिंह, राहुल, अतेंद्र, कौशलेन्द्र सिंह आदि उपस्थित रहे । संचालन श्री विवेक चड्डा ने और आभार उमर खान ने व्यक्त किये ।