झांसी। जिले में रक्सा थाना क्षेत्र में सिजवाहा में बुधवार देर-रात घर के बाहर सो रहे पिता-पुत्र के ऊपर ग्यारह हजार वोल्ट की हाईटेंशन लाइन टूटकर गिरने से अफरातफरी मच गई। इलाज के दौरान पिता की मौत होने से परिवार में मातम पसरा हुआ है।

दरअसल, बुधवार शाम को आंधी की वजह से विद्युत आपूर्ति ठप्प थी। इसके कारण गर्मी से लोग घर के बाहर सो रहे थे। इस दौरान रात करीब साढ़े ग्यारह बजे घर के ऊपर से गुजरी ग्यारह हजार वोल्ट की हाईटेंशन लाइन टूटकर नीचे सो रहे इंदर सिंह यादव (62) एवं उसके पुत्र लाल सिंह (34) के ऊपर जा गिरी। इसके कारण इंदर गंभीर रूप से झुलस गया। बिजली का तार नीचे गिरने से वहां चीख-पुकार मच गई। आसपास के लोग भी आ गए।

सूचना मिलने पर रक्सा थाना प्रभारी प्रदीप कुमार भी फोर्स के साथ पहुंच गए। आनन-फानन गंभीर रूप से झुलसे इंदर एवं उसके बेटे लाल सिंह को मेडिकल कॉलेज ले जाया गया। यहां पिता की मौत हो गई है। ग्रामीणों में विद्युत विभाग की लापरवाही पर आक्रोश है।