Oplus_16908288

झांसी। कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत घनी आबादी दतिया गेट में देशी शराब की दुकान खुलने का विरोध उग्र रूप धारण करता जा रहा है। शराब की दुकान घनी आबादी में खुलने से नाराज महिलाओं ने शनिवार को जमकर हंगामा करते हुए तोड़फोड़ कर दी। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर मामला शांत कराया।

दरअसल शहर कोतवाली क्षेत्र के दतिया गेट के पास खुली साहू बाइन शॉप का स्थानीय लोगों द्वारा विरोध किया जा रहा है। नये सत्र में पुनः उक्त दुकान के खुलने की जानकारी मिलने पर हंगामा हो गया। आज दोपहर महिलाओं ने जमकर हंगामा करते हुए दुकान में घुस कर तोड़फोड़ कर दी। शराब की पेटियां और अन्य सामान बाहर फैंक दिया। इससे वहां अफरातफरी मच गई।

दतिया गेट के पास रहने वाली शोभा, अनिता सहित दर्जनों महिलाओं ने बताया कि यह शराब की दुकान उनके क्षेत्र में काफी समय से खुली है। जिससे उनका और परिवार का जीना दूभर है क्योंकि शराबी शराब पीकर दरवाजों पर पड़े रहते है। साथ ही देर रात तक शराब पिलाने का इस दुकान में काम चलता है। जिससे शराबी गंदी गंदी गालियां देते है। उनके घरों में ताक झांक करते है। जिससे परिवार की महिलाओं का जीना दूभर है।

उन्होंने बताया कि कइयों बार जिला प्रशासन को सूचित कर दुकान हटाने की मांग की गई लेकिन शराब की दुकान नहीं हटाई गई। मजबूरी में उन्होंने खुद दुकान को हटाने के लिए प्रदर्शन किया है। अब वह लोग इस दुकान को नहीं खुलने देंगे इसके लिए उन्हें कुछ भी करना पड़े पीछे नहीं हटेंगे।