कार डिवाइडर से टकराने के बाद पलटने से हुआ हादसा
छतरपुर मप्र संवाद सूत्र। झांसी-खजुराहो नेशनल हाईवे पर छतरपुर मप्र में 14 मार्च को सुबह लगभग 5 बजे सड़क हादसे में कार सवार ग्वालियर के तीन लोगों की जान चली गई है। मृतकों में पति पत्नी और उनकी बेटी शामिल है। घायलों को जिला अस्पताल से ग्वालियर रिफर कर दिया गया है। ग्वालियर से यह परिवार बागेश्वर धाम दर्शन करने जा रहे थे तभी अचानक बसारी के पास हादसा हो गया।
छतरपुर के बमीठा थाना क्षेत्र के बसारी के समीप 14 मार्च को सुबह करीब पांच बजे कार नंबर एमपी 07 सीडी 6161 से ग्वालियर का सोलंकी परिवार बागेश्वर धाम में होली मिलन कार्यक्रम में शामिल होने जा रहा था। रास्ते में झांसी खजुराहो हाईवे पर बसारी के पास चालक को नींद की झपकी आने के कारण कार डिवाइडर से टकरा कर पलट गई।
इस हादसे में अमरीश पुत्र डोंगर सोलंकी उम्र 46 साल गीता सोलंकी पत्नी अमरीश उम्र 38 साल और उनकी बेटी देवांशी सोलंकी उम्र 16 साल की मौत हो गईं है।
वहीं विकास पुत्र डोंगर सोलंकी उम्र 30 साल, नेहा पुत्री अमरीश सोलंकी उम्र 10 साल और पारी पिता अमरीश सोलंकी उम्र 12 साल घायल हुए हैं। सभी थाना माधव गंज जिला ग्वालियर मप्र के रहने वाले हैं।