Oplus_16908288

झांसी। रेल प्रशासन द्वारा सूचित गया है कि सत्य साईं बाबा का शताब्दी समारोह 23 नवम्बर 2025 को आयोजित किया जा रहा है। इस अवसर पर श्रद्धालुओं की यात्रा सुविधा को दृष्टिगत रखते हुए निम्नलिखित गाड़ियों को सत्य साईं प्रशांति निलयम (SSPN) रेलवे स्टेशन पर अस्थाई ठहराव प्रदान किया गया है–

1. गाड़ी संख्या 11086 (ग्वालियर – सर एम. विश्वेश्वरैया टर्मिनल बेंगलुरु)
यह गाड़ी दिनांक 14.11.2025 से 28.11.2025 तक श्री सत्य साईं प्रशांति निलयम स्टेशन पर अस्थाई ठहराव करेगी।

ठहराव समय : 03:23 बजे आगमन / 03:25 बजे प्रस्थान

2. गाड़ी संख्या 11085 (सर एम. विश्वेश्वरैया टर्मिनल बेंगलुरु – ग्वालियर)
यह गाड़ी दिनांक 16.11.2025 से 30.11.2025 तक श्री सत्य साईं प्रशांति निलयम स्टेशन पर अस्थाई ठहराव करेगी।

ठहराव समय : 18:18 बजे आगमन / 18:20 बजे प्रस्थान