– झांसी में विकास के लिए किया जाएगा मॉडल तैयार

झांसी। ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन के सदर विधानसभा प्रत्याशी सादिक अली ने ताज कंपाउंड, नंदनपुरा, कुनपठा, खाती बाबा एवं कचहरी परिसर में जबरदस्त जनसंपर्क किया। इस दौरान सादिक अली ने कहा जनता अब जान चुकी है जो नफरत के नाम पर राजनीति कर सत्ता में आए अब उन्हें जनता नकारने वाली है बेगुनाह लोगों पर अत्याचार और जेल पहुंचाया गया। उत्तर प्रदेश में विकास तो नहीं हुआ पर जातिवाद हिंसा की राजनीति की गई। विकास के नाम पर गड्ढे ही गड्ढे सरकार ने दिए हैं अब उन गड्ढों की भरपाई भागीदारी परिवर्तन मोर्चा करेगा। उत्तर प्रदेश में फिर से भाईचारा कायम होगा शोषित वंचित समाज की सरकार बनेगी। जनसंपर्क में जगह जगह जन समर्थन के साथ सादिक अली का स्वागत व सम्मान पगड़ी बांधकर किया गया लोगों ने मिठाइयां भी वितरण की और खुलकर सादिक अली को वोट देने की अपील की।

सराय मोहल्ले में रूम मीटिंग कर लोगों के मौलिक अधिकारों के लिए जागरूक किया। बताया गया कि जनता जान चुकी है अबकी बार भागीदारी परिवर्तन मोर्चे की सरकार जिसकी जितनी हिस्सेदारी उसकी उतनी भागीदारी एवं भागीदारी परिवर्तन मोर्चा के सहयोगी दलों ने बैरिस्टर असदुद्दीन ओवैसी साहब पर हुए कातिलाना हमले संदर्भ में एक ज्ञापन जिलाधिकारी के माध्यम से राष्ट्रपति महोदय को भेजा गया। ज्ञापन में हमले के आरोपियों की निष्पक्ष जांच करा इसके पीछे कौन और किसका हाथ है उनके खिलाफ सख्त से सख्त कार्यवाही करे सरकार नहीं तो भागीदारी परिवर्तन मोर्चा आंदोलन के लिए मजबूर होगा। जनसंपर्क के दौरान चुनाव प्रभारी अलाउद्दीन कुरेशी, जिला अध्यक्ष सैयद अतहर अली, जन अधिकार जिला अध्यक्ष आरडी फौजी, विधानसभा अध्यक्ष दयाराम कुशवाहा, मनोज कुशवाहा, महानगर प्रभारी नदीम रजा, विधानसभा अध्यक्ष शाहरुख खान, महानगर अध्यक्ष मोहम्मद आजाद खान, यूथ विधानसभा अध्यक्ष सलमान खान, महानगर महासचिव महमूद खान, जिला प्रवक्ता बॉबी सिद्दीकी, एडवोकेट नदीम और रसीद बाबा, जन अधिकार पार्टी की महिला अध्यक्ष मधु कुशवाहा, फूलवती कुशवाहा, मिथिला कुशवाहा, जिला सचिव कामरान सिद्दीकी, फिरोज खान, पार्षद प्रिंस खान, लाला खान, मजहर भाई, सादिक खान, फुरकान, मोनू, महमूद भाई, सलमान खान, अशोक कुशवाहा, दीपचंद श्रीवास्तव, अनूप बुंदेला, राजकुमार धोरे, प्रदीप सेन, विनोद अवस्थी, अनिल कुमार रावत आदि प्रमुख लोग जनसंपर्क में मौजूद रहे