Oplus_131072

गजब : एक टिकट पर यात्रियों को सफर के साथ झरना का आनन्द !

Oplus_131072

झांसी। जबलपुर से निजामुद्दीन जा रही गोंडवाना एक्सप्रेस के थर्ड एसी इकोनॉमी कोच (एम3) में सोमवार रात यात्रियों ने न चाहते हुए यात्रा के दौरान रेलवे की (अ) व्यवस्था के चलते यात्रा के दौरान झरना का आनन्द लेने को मजबूर होना पड़ा। हैरान परेशान यात्रियों को झांसी स्टेशन पर कोई राहत नहीं मिली, कर्मचारी सिर्फ बाल्टी रख कर चले गए।

सोमवार को वर्षा के चलते गोंडवाना एक्सप्रेस के थर्ड एसी इकोनॉमी कोच (एम3) की छत से अचानक पानी बहने लगा, मानो एक प्राकृतिक झरना बन गया हो। यह झरना तब शुरू हुआ जब ट्रेन दमोह स्टेशन के पास से गुजर रही थी और तेज बारिश हो रही थी। इस दौरान अचानक कोच के छत से पानी की धारें नीचे गिरने लगीं, जिससे यात्रियों को अत्यधिक असुविधा का सामना करना पड़ा।

एक यात्री ने बताया, हमने रेल प्रशासन से तुरंत शिकायत की, लेकिन किसी ने हमारी बात को गंभीरता से नहीं लिया। पानी लगातार गिरता रहा और हमें झांसी तक इसी स्थिति में यात्रा करनी पड़ी। जब ट्रेन झांसी स्टेशन पर पहुंची, तो रेलवे स्टाफ ने कोच की छत से पानी गिरने की समस्या को समझा और कोच में जहां झरना गिर रहा था वहां एक बाल्टी रख दी ताकि पानी कोच के फर्श पर न फैले। यह अस्थायी उपाय यात्रियों की परेशानी का निदान नहीं कर पाया।

यात्रियों की शिकायत के बावजूद, रेलवे प्रशासन की ओर से तुरंत कोई स्थायी समाधान नहीं निकला। यह घटना रेलवे सेवा की गुणवत्ता पर एक महत्वपूर्ण सवाल खड़ा करती है और भविष्य में ऐसी समस्याओं को हल करने के लिए अधिक प्रभावी उपायों की आवश्यकता को उजागर करती है। गौरतलब है कि इसके पूर्व झांसी स्टेशन पर प्लेटफार्म नंबर 1/7 पर कुछ दिन पूर्व झरना का वीडियो sahujagran.com द्वारा वायरल किया गया था। इसके बाद रेल प्रशासन द्वारा प्लेटफार्म के टिन शेड की मरम्मत की गई थी।