– बबीना में सम्मेलन में महिलाओं ने यशपाल को विजयश्री का आशीर्वाद दिया

झांसी। बबीना विधानसभा क्षेत्र के समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी यशपाल सिंह यादव के समर्थन में बबीना में मंगलवार को महिला सभा का सम्मेलन संपन्न हुआ। इस अवसर पर मुख्य अतिथि पार्टी के पूर्व राज्यसभा सांसद डॉक्टर चंद्रपाल सिंह यादव ने महिलाओं से आव्हान किया कि अब सारी मातृशक्ति को एक होने की आवश्यकता है, क्योंकि उत्तर प्रदेश में यदि समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के नेतृत्व में सरकार बनी तो सबसे ज्यादा योजनाएं महिलाओं के लिए ही लाई जाएंगी। उन्होंने कहा कि पार्टी के घोषणा पत्र में पहले ही यह कह दिया गया है यह समाजवादी पार्टी की सरकार बनने पर प्रदेश की उन 55 लाख माताओं, बहनों, महिलाओं, बुजुर्गों को पेंशन दी जाएगी, जिनकी बुढ़ापे की लाठी को भारतीय जनता पार्टी ने पेंशन बंद कर छीन लिया था। उन्होंने कहा कि इस बार पेंशन को 3 गुना बढ़ाकर 1500 रुपये कर दिया जाएगा। पूर्व राज्यसभा सांसद ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार के कार्यकाल के दौरान महिलाओं का सम्मान कभी सुरक्षित नहीं रहा। बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ का नारा देने वाली भारतीय जनता पार्टी की सरकार में हाथरस और उन्नाव में शर्मनाक घटनाएं हुई, जो कहीं से भी देवी स्वरूप नारी के मान की रक्षा नहीं कही जा सकती। उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी की सरकार में महिलाओं का सम्मान सबसे पहले सुरक्षित किया जाएगा। इसके अलावा बेटियों को कन्या विद्या धन योजना के माध्यम से लाभान्वित किया जाएगा। इस योजना को पहले भी अखिलेश सरकार लाई थी, लेकिन भारतीय जनता पार्टी ने आते ही इस योजना को बंद कर हमारी बच्चियों के भविष्य के साथ खिलवाड़ किया। पूर्व राज्यसभा सांसद ने कहा कि जनता अब सब कुछ जान चुकी है। यही कारण है कि अब वह भारतीय जनता पार्टी के झूठ के झांसे में नहीं आ रही है। उन्होंने कहा कि पूरे उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी की जबरदस्त लहर चल रही है और इस लहर में महिलाओं की भागीदारी को नकारा नहीं जा सकता।

यशपाल ने समर्थकों के काफिले के साथ बरुआसागर में किया जनसंपर्क

बबीना विधानसभा क्षेत्र के समाजवादी पार्टी के युवा प्रत्याशी यशपाल सिंह यादव ने आज बरुआसागर क्षेत्र में कई गांवों में जनसंपर्क अभियान चलाया। इस दौरान उन्होंने मतदाताओं से जनसंपर्क कर विधानसभा चुनाव में 20 फरवरी को होने वाले मतदान में साइकिल का बटन दबाकर समाजवादी पार्टी को विजई बनाने की अपील की। अपने भ्रमण कार्यक्रम के दौरान यशपाल सिंह यादव ने लक्ष्मणपुरा, कोलवा, बरेठी, बांगोआ आदि क्षेत्र में मतदाताओं से जनसंपर्क किया। इस दौरान उन्होंने गांव के हालातों के बारे में जानकारी ली। यशपाल सिंह यादव ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने 5 साल में 2 जून की रोटी कमाने वालों की भी रोजी रोटी छीनने में कोताही नहीं की। उन्होंने कहा कि क्षेत्र में सबसे ज्यादा रायकवार समाज के परिवार रहते हैं। भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने पिछले 5 साल में इस समाज से मछली पालन के पट्टे भी छीन लिए। इससे रोज कमाने खाने वाले इन परिवारों के सामने रोजी-रोटी का संकट खड़ा हो गया। भाजपा के विधायक ने भी इन लोगों के दर्द को समझने की जरूरत नहीं समझी। उन्होंने कहा कि प्रदेश में समाजवादी पार्टी की सरकार बनने पर सबसे पहले रायकवार समाज की रोजी रोटी का इंतजाम किया जाएगा। समाजवादी पार्टी जो कुछ भी कहती है, वह करके दिखाती है। मतदाताओं से जनसंपर्क के दौरान सपा प्रत्याशी यशपाल सिंह यादव ने समाजवादी पार्टी के चुनावी घोषणा पत्र में शामिल बिंदुओं की विस्तार से जानकारी देते हुए अवगत कराया कि सरकार आने पर प्रत्येक परिवार को 300 यूनिट बिजली फ्री दी जाएगी। माताओं, बहनों, बुजुर्गों की जिस पेंशन को भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने बंद कर दिया था, वह फिर से न केवल चालू की जाएगी, बल्कि 500 रुपए से बढ़ाकर 1500 रुपए दी जाएगी। उन्होंने कहा कि पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने सरकार आने पर गरीबों के लिए 5 साल तक खाद्यान्न किट का इंतजाम करने का वादा किया है और पूरा भारत जानता है कि अखिलेश यादव जो भी कुछ कहते हैं, वह करते जरूर हैं। समाजवादी पार्टी की सोच है कि प्रत्येक व्यक्ति को 2 जून की रोटी मिले। किसी भी व्यक्ति की मौत भूख से नहीं होनी चाहिए। यह क्षेत्र का दुर्भाग्य है कि पिछले 5 सालों में न जाने कितने लोग भूख से मौत के मुंह में समा गए। नौजवानों के हाथों में काम नहीं है। समाजवादी पार्टी की सरकार आने पर नौजवानों के लिए काम का इंतजाम भी किया जाएगा। उन्होंने मतदाताओं से कहा कि 20 फरवरी को होने वाले मतदान में वे अपने वोट का उपयोग सोच समझ कर करें, क्योंकि उनका वोट ही उनका भविष्य तय करेगा, इसलिए बेहतर भविष्य के लिए साइकिल का बटन दबाकर समाजवादी पार्टी को विजई बनाएं।