– भाजपा प्रत्याशी के जनसंपर्क में उमड़ा जनसैलाब, खूब हुयी नारेबाजी

झांसी। बबीना विस क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी राजीव सिंह पारीछा ने कहा कि भाजपा सरकार आने वाले पांच साल के दौरान किसान को फ्री में बिजली उपलब्ध करवाने जा रही हैं। हर घर जल -हर घर नल के बाद अब हर घर बिजली योजना पर तेज गति से कार्य किया जा रहा है। क्षेत्र में अराजकता करने वाले लोगों से पांच वर्ष तक सरकार सख्ती से निपटी है। जो लोग फिर से गर्मी दिखा रहे हैं। 10 मार्च के बाद एक बार फिर से भाजपा सरकार आने दीजिए, इनकी गर्मी को शांत किया जायेगा।

शनिवार को खैलार क्षेत्र में जनसंपर्क के दौरान उन्होने कहा कि ये चुनाव एक सामान्य चुनाव नहीं है। ये चुनाव वास्तव में यूपी को नंबर एक प्रदेश बनाने की लड़ाई है। बबीना विस क्षेत्र, जिसके अंदर बहुत संभावनाएं थीं। सपा, बसपा, कांग्रेस, इन सबने इन संभावनाओं को क्षीण किया था। बीजेपी की डबल इंजन की सरकार बबीना विस क्षेत्र को उज्जवल बनाने की दिशा में काम कर रहे हैं। खैलार में जनसंपर्क के दौरान भाजपा प्रत्याशी राजीव पारीछा का जगह-जगह लोगों ने तिलक व मार्ल्यापण कर स्वागत किया। इस दौरान उमड़े जनसैलाब ने भाजपा के प़क्ष मेें जमकर नारेबाजी की। जब-जब कमल का बटन दबता है, तब -तब यूपी से गुंडा भगता है। मोदी-योगी जिंदाबाद, यूपी की मजबूरी है, योगी बहुत जरूरी है आदि नारों से क्षेत्र गुंजायमान हो उठा। इस दौरान अध्यक्ष जिला सहकारी बैंक जयदेव पुरोहित, जिला पंचायत सदस्य गोलू माते बरल, विधानसभा संयोजक विनोद नायक, राजकुमार राजपूत जौहरी, आशीष उपाध्याय, दिगंत चतुर्वेदी, मनोज श्रीवास, विवेक तिवारी, जीतेन्द्र धानुक, आकाश खटीक, नीलेश शर्मा, विपेन्द्र जादौन, कोमल प्रधान, गोलु नायक, मनीराम राजपूत, महावीर सिंह, मनोज परिहार, अभिषेक भार्गव, विकास राय, लकी साहू, वीरेन्द्र चौहान, कोमल प्रधान, गोलू नायक, मनीराम राजपूत, राकेश राजपूत, रामप्रसाद कुशवाहा, नन्ना राजपूत, राकेश राजपूत, राजकुमार पाल, मोहित शर्मा, सज्जन कुशवाहा, विक्की राजपूत, संजीव राजपूत, संजीव राजपूत, रिंकू राजपूत, अमित यादव, अशोक राजपूत, गुंटई सेठ, ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि बृजेन्द्र राजपूत, नगर पंचायत अध्यक्ष बड़ागांव दयाराम कुशवाहा, मण्डल अध्यक्ष महीपत यादव,  सुमित महाराज दौंन, भारती नायक, कुन्दन राजूपत, अखिलेश श्रीवास्तव, बृजेन्द्र राय दिगारा, मनोज सोनी, निरंजन रिछारिया, रामस्वरूप, हाकिम पाल, यशपाल राजपूत, नत्थुपाल, हरनरायण विश्वकर्मा, मुकेश प्रधान, योगेन्द्र शंकरगड़, शरद महाराज, बलवान बिल्टा, राजेश ़ित्रपाठी पूर्व डिप्टी मेयर, सुजीत तिवारी, नितिन साहू, राजू शंकरगड़, अमित तिवारी, कुन्दन, विशाल, वीरेन्द्र प्रधान, आशीष यादव मुड़ई, आदेश यादव परसर, अरिवंद राजपूत, संजीव किल्चवारा आदि उपस्थित रहे।

पूर्व विधायक केपी राजपूत ने मांगे राजीव पारीछा के लिये वोट

पूर्व विधायक केपी राजपूत ने भाजपा प्रत्याशी राजीव सिंह पारीछा के समर्थन में वोट मांगे। बबीना विस क्षेत्र के रनगुंवा, मडगुंवा, बिठरी, अतपेई, लेवा, गौरारी गांव में जनसंपर्क के दौरान उन्होने कहा कि भाजपा में ही सर्व समाज का विकास संभव है। यूपी व क्षेत्र के विकास के लिये योगी जी का सीएम होना बहुत जरूरी है। भाजपा प्रत्याशी राजीव पारीछा को अधिक मतों से जिताकर हम सभी को लखनउ भेजना है। भाजपा की जीत से ही यहां के विकास को तेज गति मिल सकेगी। इस दौरान अखिलेष गुप्ता, संतोष खरे, अरविन्द राजपूत, चरण सिंह चौहान, पुष्पेन्द्र सिंह चौहान, राजेन्द्र राजपूत प्रधान रक्सा, रवि राजपूत, कल्याण सिंह बरार पूर्व ब्लाक प्रमुख आदि उपस्थित रहे।

सोमवार को जनसभा करेंगे अमित शाह, तैयारी पूर्ण

20 फरवरी को होने वाले तीसरे चरण के मतदान से पहले गृहमंत्री अमित शाह 14 फरवरी को झांसी और ललितपुर में रहेंगे। सुबह 10 बजे वे ललितपुर की महरौनी में जनसभा करेंगे। 20 फरवरी को होने वाले तीसरे चरण के मतदान से पहले गृहमंत्री अमित शाह 14 फरवरी को झांसी और ललितपुर में रहेंगे। सुबह 10 बजे वे ललितपुर की महरौनी में जनसभा करेंगे। इसके बाद झांसी में बरुआसागर में दोपहर 12 बजे और दो बजे क्राफ्ट मेला मैदान में जनसभा को संबोधित करेंगे। बबीना विस क्षेत्र के भाजपा प्रत्याशी राजीव सिंह पारीछा ने बताया कि गृहमंत्री अमित शाह के ओजस्वी भाषण सुनने के लिये बबीना विस क्षेत्र के लोग, भाजपा पदाधिकारी, कार्यकर्ता आतुर है। उनकी सभा से चुनाव प्रचार में और गति मिल जायेगी। चुनाव संयोजक विनोद नायक ने बताया कि तैयारी पूर्ण कर ली गयी है।

भाजपा शासन में ही है महिलायें सुरक्षित – कमली सिंह पारीछा

भाजपा से बबीना विस क्षेत्र के अधिकृत प्रत्याशी राजीव पारीछा को भारी मतों से जिताने की अपील करते हुये उनकी धर्मपत्नि श्री मति कमली सिंह पारीछा ने बड़ागांव नगर में घर-घर जाकर प्रचार किया। उनके साथ अधिक संख्या में क्षेत्र की महिलायें उपस्थित रही। उन्होने कहा कि भाजपा शासन में महिलायें सुरक्षित है। भाजपा सरकार में महिलाओं के विकास की बात संभव है। इस दौरान मंडल  अध्यक्ष प्रवीण समाधिया, प्रमोद कुमारी राजपूत, नीलम भार्गव, बैष्णवी राजा, सुशीला गुप्ता, भारती, दिव्या, रमा, गीता राजपूत, मधुसूदन शिवहरे, विकास सोनी, अंकित शिवहरें, रोहित गंधी, अंकित साहू, जितेन्द्र पटेल, निहाल खटीक, रवि नामदेव, सुनील सेठ आदि उपस्थित रहे।