झांसी। झांसी सदर विधानसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी प्रत्याशी रवि शर्मा का जनसंपर्क तेज हो गया है। कार्यकर्ताओं ने उन्हें पुनः जीत दिलाने के लिए कमर कस ली है। इसी क्रम में भाजपा के वरिष्ठ नेता पंडित दिलीप पांडे और कमल सहगल के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने प्रेम नगर के बिहारीपुरा, नूरनगर, शास्त्री नगर आदि में सघन जनसम्पर्क करते हुए घर-घर जाकर भाजपा प्रत्याशी रविशर्मा को भारी मतों से जीत दिलाने के लिए वोट मांगे।
जनसंपर्क के दौरान पंडित दिलीप पाण्डे ने कहा कि महिलाओं की सुरक्षा और सम्मान सिर्फ भारतीय जनता पार्टी की सरकार में है। उन्होंने कहा कि हर क्षेत्रों में केंद्र व राज्य की जो योजनाएं हैं इसमें उत्तर प्रदेश को नंबर वन पर लाने का काम किया। जैसे प्रधानमंत्री आवास योजना शौचालय योजना टीकाकरण गरीबों के लिए अन्य वितरण । गरीबों को जान और जहान दोनों बनाने का काम मोदी जी और योगी जी की सरकार कर रही है। उन्होने कहा कि भाजपा ही सर्व समाज का कल्याण करती हैं। भाजपा की जीत राष्ट्रवाद की जीत है।
उन्होंने भाजपा सरकार की कल्याणकारी योजनाओं के बारे में विस्तार से लोगों को बताते हुए जनसंपर्क के दौरान घर-घर जाकर जनता से आगामी 20 फरवरी को होने वाले मतदान में कमल के फूल का बटन दबाकर भाजपा प्रत्याशी रविशर्मा को पुनः भारी मतों से जीत दिलाने की अपील की। जनसंपर्क के दौरान सुनील पाराशर, संजय कंचन, रवि रावत,पलक वर्मा, बबली, पूजा, किरण, ममता, देव कुमारी, उर्मिला, शांति, जन्नत, बेबी, सबीना, आकाश द्विवेदी बाबा, संदीप चौधरी, बल्ले अग्रवाल आदि उपस्थित रहे ।