झांसी। समाजवादी पार्टी के बबीना विधानसभा क्षेत्र के युवा प्रत्याशी यशपाल सिंह यादव ने आज अपने विधानसभा क्षेत्र के बरुआसागर नगर में मतदाताओं से जनसंपर्क किया। इस दौरान उन्होंने मतदाताओं को समाजवादी पार्टी के चुनावी घोषणा पत्र में शामिल योजनाओं से अवगत कराते हुए विकास के लिए आगामी 20 फरवरी को होने वाले मतदान में साइकिल का बटन दबाकर समाजवादी पार्टी को विजई बनाने की अपील की।

सपा प्रत्याशी यशपाल सिंह यादव ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने पिछले 5 वर्षों में पूरे बबीना विधानसभा क्षेत्र को बहुत पीछे कर दिया है। इसके पीछे की सबसे बड़ी वजह यह रही कि पिछली बार जनता ने विश्वास के साथ जिस जनप्रतिनिधि को चुना था, उसने मुड़कर क्षेत्र की जनता की तरफ देखा ही नहीं। उन्होंने कहा कि बरुआसागर अदरक के व्यापार का बहुत बड़ा केंद्र बिंदु है। यहां के व्यापारियों के इस व्यापार को चार चांद लगाए जा सकते थे, लेकिन 5 साल में यहां का व्यापार चौपट होने की कगार पर आ गया, क्योंकि यहां के प्रमुख व्यापार को पूरे देश से कनेक्ट करने की कोशिश भी नहीं की गई। उन्होंने कहा कि क्षेत्र की जनता ने यदि आशीर्वाद दिया तो विधानसभा में पहुंचने के बाद सबसे पहला प्रयास यही होगा कि बरुआसागर में फूड प्रोसेसिंग प्लांट की स्थापना की जाए, ताकि यहां के व्यापारियों का उत्पाद देश में ही नहीं, बल्कि विदेशों में भी बिक सके। उन्होंने कहा कि निश्चित तौर पर इससे व्यापारियों की आए तो बढ़ेगी ही, साथ ही साथ यहां का व्यापार भी तरक्की करेगा। सपा प्रत्याशी ने कहा कि बरुआसागर नगर में सबसे ज्यादा पेयजल का संकट है। इसके पीछे की वजह सिर्फ एक है कि पिछले 5 सालों में यहां से चुने गए जनप्रतिनिधि ने इस संकट का निवारण करने की कोशिश नहीं की। सरकार ने भी इस क्षेत्र को उपेक्षित रखा। यहां की पेयजल संकट की समस्या का संपूर्ण निदान करने के लिए कार्य योजना बनाई जा सकती थी, लेकिन भारतीय जनता पार्टी 5 साल सिर्फ आश्वासन देकर ही सरकार चलाती रही। उन्होंने मतदाताओं से अपील की कि फैसले की घड़ी में सोच समझ कर अपने मत का उपयोग करें, क्योंकि आपका एक-एक मत आपका भविष्य तय करेगा। सपा प्रत्याशी ने कहा कि बरुआसागर क्षेत्र के अधिकांश परिवारों को मजदूरी करनी पड़ रही है। इससे बड़ा दुर्भाग्य आजादी के बाद का और कोई नहीं हो सकता। यहां के नौजवानों के हाथों में काम नहीं है। उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी की सरकार बनने पर 32 लाख युवाओं को रोजगार दिए जाने की बात कही गई है। क्षेत्र की आर्थिक स्थिति भी ठीक नहीं है। इसके बाद भी बिजली के भारी-भरकम बिल यहां के रहने वाले लोगों के घरों में भेजे जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी ने इस दर्द को करीब से महसूस किया है और इसीलिए अपने चुनावी घोषणा पत्र में 300 यूनिट बिजली फ्री देने का ऐलान किया है। बबीना विधानसभा ही नहीं, बल्कि पूरे उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी की सरकार बनने के बाद किसी की भी भूख से मौत नहीं होगी, क्योंकि सरकार पूरे 5 वर्ष खाद्यान्न किट फ्री में देगी। सपा प्रत्याशी ने विकास के लिए मतदाताओं से साइकिल का बटन दबाकर वोट करने की अपील की।