झांसी ! विपक्षी दल सिर्फ बातें व कोरे वादे ही करते हैं, लेकिन भाजपा गरीब मजदूर सहित आम जनमानस की चिन्ता भी करती है । अब पैसे के अभाव में इलाज न करा पाने से अब किसी गरीब की मौत नहीं होती, क्योंकि केन्द्र की मोदी सरकार की योजनाओ का लाभ सर्वसमाज व सर्व धर्म के लोगो को प्राप्त हुआ । गरीब को आयुष्मान कार्ड की सुविधा दी है । वही मोदी-योगी की डबल इंजन सरकार ने गरीब परिवारों के लिए मुफ्त राशन योजना लागू की, ताकि कोई गरीब व जरूरतमंद परिवार भूखा न सोए । इतिहास में पहली बार किसी सरकार ने कमजोर वर्ग के बारे में सोचा है । उक्त उद्गगार सदर विधायक व भाजपा प्रत्याशी रवि शर्मा ने जनसम्पर्क के दौरान व्यक्त किए ।
नगरा प्रेमनगर -क्षेत्र में मंडल अध्यक्ष जितेंद्र सिंह तोमर ,सभासद भरत सेन, सभासद मीरा कोटिया, सुरेश साहू, मनोज खजुरिया, अमन सलूजा, एवं आशीष चौकसे एवं वरिष्ठ बुजुर्ग नेताओं के नेतृत्व में भाजपा प्रत्याशी सदर विधायक रवि शर्मा का वृहद जनसंपर्क अभियान चलाया गया ।
जनसंपर्क का शुभारंभ भाजपा प्रत्याशी रवि शर्मा ने महावीरन स्थित कुटी के मंदिर महावीरन, कोमल का चौराहा,, शंकर जी के मंदिर,( नैनागढ़, ) लालू का चौराहा, नगरा बाजार, कस्तूरबा मार्केट ,चार खम्बा होते हुये भूषण टॉकीज पर समापन हुआ । इस दौरान, नरेंद्र नामदेव, गोपी साहू, सुरेश साहू, डॉक्टर सुरेश आर्य, राहुल साहू, अनुज बबेले, हेमंत ठाकुर, राकेश नामदेव, डॉक्टर सतीश कोटिया, परमजीत सिंह, निखिल सँगपाल, आशीष चौकसे, मनोज खजुरिया, के.के शाक्य, संजय आनंद, अरविंद शर्मा ठेकेदार, मुलायम सिंह, अनिकेत, चंदन कनौजिया,सोन्टी झा, ने भाजपा प्रत्याशी रवि शर्मा का भव्य स्वागत किया ।
इस दौरान नरेंद्र बुंदेला, अंकित जैन, विकास जैन, नितिन ,हर्षित रत्नाकर, अरुण सक्सेना,कपिल आर्य, प्रदीप जैन, शुभम शाक्य, धर्मेंद्र साहू, प्रदीप कप्तान, प्रदीप शर्मा एडवोकेट, धर्मेंद्र अग्रवाल, महेश साहू वार्ड अध्यक्ष, संतोष साहू, कपिल वरसैंया, जगदीश साहू, गोल्डी सरदार, सचिन साहू, राजेंद्र जयसवाल, दयाराम जतारिया, रवि पाल, मोहित शर्मा, ऋषभ ठाकुर, नरेंद्र बुंदेला, ज्योति आर्य, कामिनी राय, कमला कुशवाहा, रामकली साहू, रंजना साहू, ज्योति साहू, रानी अहिरवार, रजनी अहिरवार, राजकुमारी श्रीवास्तव, पूर्व पार्षद मुकेश ठेकेदार, वरिष्ठ नेता राजेश पाल, राधिका यादव, आदर्श राय, विकास यादव, ऑल इंडिया रेलवे यूनियन के अध्यक्ष राकेश भार्गव, गोलू ठाकुर, आदि सैकड़ो कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।

राष्ट्रवाद की मजबूती को भाजपा : सुड़ेले
भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी रवि शर्मा ने जनसंपर्क के दौरान नगरा हाट के मैदान पर स्थित शिव मंदिर प्रांगण में ब्राह्मण समाज व प्रबुद्द वर्ग समिति के तत्वधान में आयोजित स्वागत समारोह में भागीदारी की ।
भाजपा प्रत्याशी रवि शर्मा ने ब्राह्मण समाज के बुजुर्गों से आशीर्वाद प्राप्त किया । तत्पश्चात ब्राह्मण समाज व प्रवुद्द वर्ग समिति ने भाजपा प्रत्याशी सदर विधायक रवि शर्मा का भव्य स्वागत किया ।
स्वागत- समारोह कार्यक्रम के अध्यक्ष व ब्राह्मण महासभा समिति के संरक्षक पंडित अनिल सुडेले ने कहा कि ब्राह्मण कभी जातिवादी नहीं रहा । ब्राह्मण ने हमेशा राष्ट्रवाद समाज के भले का काम किया । हम संकल्प ले कि भाजपा प्रत्याशी रवि शर्मा को इस बार रिकॉर्ड मतों से विधानसभा भेजेंगे ।
बतौर मुख्य अतिथि पधारे भाजपा प्रत्याशी सदर विधायक रवि शर्मा ने कहा कि प्रेमनगर के लोग बहुत प्रेमी हैं । उन्होंने कहा कि ब्राह्मण समाज की सोच हमेशा ही राष्ट्रवादी रही है । उन्होंने कहा कि यह सामान्य परिवार का आपका बेटा आज जो कुछ भी बना है वह सब आप सभी का ही आशीर्वाद है । उन्होंने कहा कि भाजपा ने जो वादे किए थे वह सब पूरे किए हैं । राम मंदिर बन रहा है । धारा 370 हटा दी । काशी में भव्य भोलेनाथ के मंदिर का पुनऊदार चल रहा है । और आप सभी का आशीर्वाद रहेगा तो योगी बाबा मथुरा में श्री कृष्ण भगवान के भव्य मंदिर निर्माण के पीछे नहीं हटेंगे ।
झांसी के किए विकास कार्यों को बता कर उन्होंने उपस्थित जनसमूह का दिल जीत लिया । सभी ने मुक्त कंठ से उनकी प्रशंसा की और भाजपा प्रत्याशी सदर विधायक रवि शर्मा को खुला समर्थन देने की घोषणा के साथ विजय भव: का आशीर्वाद दिया ।
संचालन सियाशरण चतुर्वेदी,व जितेंद्र तिवारी ने व आभार मैथिलीशरण मुदगिल ने व्यक्त किया । इस मौके पर पं. विवेक पाठक; पं. अनिल तिवारी; पं. अनिल पाठक; पं. पंडित मंटू मिश्रा; पं. हरिओम थापक; भागवताचार्य पं. विनोद चतुर्वेदी; पं. प्रदीप शर्मा एडवोकेट; इंजीनियर शशिकांत दुबे, मनोज संज्ञा ,रानू देवलिया एडवोकेट, रमेश चंद्र शुक्ला, अखिलेश दुबे ,दीपू मिश्रा, डॉ. सुनील मिश्रा, डॉ. कुबेर मिश्रा, डॉ. महेंद्र शर्मा, पं. रवि कांत मिश्रा, पं. चंद्र मोहन तिवारी, पं. नरेश मिश्रा, पं. भगवती प्रसाद पांडे, पंडित रमन तिवारी, पं. विश्वनाथ मिश्रा, सहित सैकड़ों ब्राह्मण उपस्थित रहे ।