प्लेटफार्म पर छूटा बैग मय सोने, चांदी आभूषण व नगदी सहित आरपीएफ ने सकुशल लौटाया

झांसी। रविवार को लगभग 12.30 बजे उप निरीक्षक रविन्द्र सिंह राजावत हमराह आ0 धरम सिंह मीणा, राकेश मीना, बजरंगी लाल को गश्त के दौरान झाँसी रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर-02/03 पर एक काले रंग का बैग लावारिस हालत में मिला। इस बैग को पोस्ट पर अग्रिम कार्यवाही हेतु लाया गया तथा स्टेशन पर इस बैग के मालिक की तलाश के लिए उद्घोषणा करवाई गई। कुछ समयोपरांत गीता ठाकुर पत्नी विशाल ठाकुर निवासी डबरा, जिला ग्वालियर, म.प्र, आरपीएफ पोस्ट पर आई तथा बताया कि उसका एक काले रंग का बैग स्टेशन पर छूट गया है जिसमें चांदी की पायल, सोने के कान के टॉक्स, रु 16,500 तथा कपड़े इत्यादि रखें हैं। इनकी कुल कीमत लगभग रु 60,000 है। उप निरीक्षक द्वारा महिला से पहचान पुख्ता कर आवश्यक कार्यवाही करते हुए उक्त बैग को समक्ष गवाह सही सलामत हालात में सुपुर्द किया गया जिसके लिए माहिला द्वारा आरपीएफ को सहृदय धन्यवाद दिया गया।